Last Updated:December 13, 2025, 09:06 ISTUP BJP President Live: भारतीय जनता पार्टी (BJP) 14 दिसंबर को अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान करने जा रही है. इसके लिए आज शनिवार 13 दिसंबर को नामांकन होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में केंद्रीय राज्य म…और पढ़ेंUP BJP President Live Updates: उत्तर प्रदेश भाजपा को जल्द नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद की रेस में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और सात बार के सांसद पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा हैं. पंकज चौधरी महाराजगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं और गोरखपुर क्षेत्र से आते हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी और भरोसेमंद नेता माना जाता है, जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत मानी जा रही है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल दोपहर 2 से 3 बजे के बीच होगी.
December 13, 202508:54 ISTUP BJP President Live Updates: 2 से 3 बजे के बीच होगा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकनभारतीय जनता पार्टी (BJP) के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर आज बड़ा दिन है. आज दोपहर 2 से 3 बजे के बीच प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कार्यक्रम होगा. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है. नामांकन के लिए पंकज चौधरी आज लखनऊ पहुंचेंगे. उनके नामांकन को लेकर पार्टी संगठन में उत्साह देखा जा रहा है. नामांकन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े मौजूद रहेंगे.
December 13, 202508:48 ISTUP BJP अध्यक्ष Live Update: 14 दिसंबर को होगा ऐलान, मतदान की संभावना बेहद कमकल 14 दिसंबर दोपहर 1 बजे UP BJP प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. यह घोषणा राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है. आवश्यकता पड़ने पर ही मतदान कराया जाएगा.
December 13, 202508:46 ISTUP BJP President Live Updates: निर्विरोध जीत की ओर पंकज चौधरीउत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (UP BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर आज मुहर लग सकती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, पंकज चौधरी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं और उनके निर्विरोध चुने जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. पंकज चौधरी UP BJP के 17वें प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं. वर्तमान में वे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री हैं और कुर्मी बिरादरी के बड़े नेता और 7 बार के सांसद रह चुके हैं.
December 13, 202508:45 ISTUP BJP President Live: UP BJP प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया आज से शुरूBJP प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया आज औपचारिक रूप से शुरू हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए 464 मतदाताओं की सूची जारी हो गई है. जिसमें 5 सांसद (MP), 26 विधायक (MLA), 8 विधान परिषद सदस्य (MLC) और 425 प्रांतीय परिषद सदस्य व जिलाध्यक्ष शामिल हैं. चुनाव की निगरानी BJP के राष्ट्रीय महामंत्री एवं केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े करेंगे.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 13, 2025, 08:14 ISThomeuttar-pradeshLive: पंकज चौधरी बन सकते हैं यूपी BJP अध्यक्ष, नामांकन आज

