पंखा ठीक कराने पहुंचा महिला साधु, खोलते ही घूरने लगा मैकेनिक, अंदर लिखा कोड वर्ड देख पुलिस के उड़े होश

admin

authorimg

Last Updated:May 23, 2025, 09:54 ISTमथुरा में उस वक्त बवाल शुरू हो गया, जब सोशल मीडिया पर एक पंखे का फोटो वायरल हुआ. पंखे पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ था. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो पता चला कि एक महिला साध्वी के भेष में आई थी और वही पंखा दे गई…और पढ़ेंमथुरा में साधु के पंखे पर बवाल. (सांकेतिक तस्वीर-ai)मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा के राधाकुंड कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला साधु की भेष में पंखा बनवाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर पहुंची. महिला ने जैसे ही उसे सही कराने के लिए दुकान पर दिया. वैसे ही तुरंत मिस्त्री ने पंखा खोला तो पंखे का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आ गया. पंखे पर मेड इन पाकिस्तान लिखा देख मिस्त्री के होश उड़ गए और उसने पंखे के उस हिस्से की फोटो खींच वायरल कर दी. अब फोटो शेयर करने वाले दुकानदान से पुलिस पूछताछ कर रही है. राधाकुण्ड में साधुवेशधारी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है. लोगों ने एसएसपी को ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पत्र लिखा है. लोगों का दावा है कि धार्मिक स्थल राधाकुण्ड में भेष बदल कर साधुभेश में बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं. मथुरा थाना गोवर्धन इलाके के राधा कुंड चौकी के समीप परिक्रमा मार्ग का मामला है.

फोटो के वायरल होने के साथ ही लोगों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने नारेबाजी करते हुए अवैध रूप से साधु वेश में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इन लोगों ने बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा उपयोग किए जा रहे मेड इन पाकिस्तान लिखे उपकरणों के फोटोग्राफ दिए. नगर पंचायत के भाजपा सभासद भोला दुबे और भुवनेश शर्मा ने बताया कि राधाकुण्ड में लंबे समय से साधुभेश में बांग्लादेशी छिपे हुए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

लोगों के कहा कि जिस तरह से कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले बाद से यूपी के धार्मिक स्थलों में ख़ुफ़िया एजेंसी अलर्ट हैं. बीते दिनों मथुरा के नौहझील ईंट भट्टो से लोकल ख़ुफ़िया एजेंसी एलआईयू ने 90 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की. उसी तर्ज पर राधा कुंड में भी कार्यवाही होनी चाहिए. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश और पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा जा रहा है. यूपी से भी कई बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमान पकड़े गए हैं, जो गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomeuttar-pradeshपंखा ठीक कराने पहुंचा महिला साधु, खोलते ही घूरने लगा मैकेनिक, अंदर था कोड वर्ड

Source link