Sports

पंजाब ने तोड़ा मुंबई का घमंड… घातक जोड़ी सामने फीकी सूर्या की आग, बुमराह-बोल्ट भी नहीं बचा पाए लाज| Hindi News



PBKS vs MI: आईपीएल 2025 में ‘जो जीता वही सिकंदर’ वाली टक्कर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच देखने को मिली. टॉप-2 की जंग में पंजाब के किंग्स ने मुंबई का घमंड चूर-चूर कर दिया है. पंजाब की घातक जोड़ी की शतकीय साझेदारी की बदौलत पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से बुरी तरह रौंद दिया है. पंजाब ने इस जीत के साथ ही टॉप-2 में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है. वहीं, मुंबई की टीम मौके पर चौका लगाने में कामयाब नहीं हो सकी. 
श्रेयस अय्यर ने जीता था टॉस 
मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब की तरफ से एकदम कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. विजय कुमार वैशाक ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 20वें ओवर में अर्शदीप ने भी दो विकेट अपने नाम किए. वहीं,  मार्को यान्सन ने रेयान रिकेल्टन और हार्दिक पांड्या को विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर टीम को 184 के स्कोर तक पहुंचाया. 
पंजाब की धमाकेदार शुरुआत
185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह भले ही बुमराह के हाथों 13 रन पर विकेट गंवा बैठे, लेकिन इसके बाद रनों का तांडव देखने को मिला. प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस ने मिलकर मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दोनों प्रियांश ने महज 35 गेंद में 9 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 62 रन की धमाकेदार पारी खेली जबकि इंग्लिस भी खूंटा गाड़कर मैच विनिंग पारी खेल गए. उन्होंने 42 गेंद में 73 रन ठोक डाले.
ये भी पढ़ें… PBKS vs MI: सूर्या ने असंभव को कर दिया संभव… सचिन तेंदुलकर भी हो गए पीछे, ध्वस्त हुआ 15 साल पुराना महारिकॉर्ड
टॉप-2 में पंजाब
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले को जीतकर टॉप-2 में जगह पक्की कर ली है. अब सभी की नजरें आरसीबी के मुकाबले पर होंगी. यदि आरसीबी की टीम अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो आरसीबी और पंजाब के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाएगा. लेकिन यदि गंवा बैठी है तो एलिमिनेटर में मुंबई को टक्कर देनी होगी. 



Source link

You Missed

Scroll to Top