RCB vs PBKS: आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में बारिश विलेन बनी. फैंस की दुआएं काम आईं और 14-14 ओवर का मुकाबला खेला गया. पंजाब के किंग अर्शदीप सिंह भूखे शेर की तरह आरसीबी पर हावी हो गए और उन्होंने टीम को शुरू में ही बैकफुट पर ढकेल दिया. शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने इतिहास भी रच दिया है. पंजाब के लिए खेलते हुए जो कारनामा बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए वो अर्शदीप ने कर दिखाया है.
6 साल में रचा इतिहास
अर्शदीप सिंह साल 2019 में पहली बार पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए महज 6 साल में इतिहास रच दिया है. वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. आरसीबी के खिलाफ फिल साल्ट को आउट करते ही अर्शदीप रिकॉर्डलिस्ट में टॉप पर आ गए. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 2 विकेट झटके, फिल साल्ट के अलावा उन्होंने कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
18 करोड़ रुपये में खरीदा
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले अर्शदीप सिंह को रिलीज कर दिया था. लेकिन आईपीएल 2025 में पंजाब ने फिर उनके लिए दांव खेला और 18 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल किया. अर्शदीप सिंह ने पीयूष चावला को पछाड़ा है, जो सालों से पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज थे.
ये भी पढ़ें.. IPL के तुरंत बाद एक और रोमांचक लीग के लिए हो जाइए तैयार, रोहित ने दी खुशखबरी, कहा- मैं इसका हिस्सा बनकर..
IPL में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट
अर्शदीप के नाम अभी तक पंजाब के लिए 86 विकेट दर्ज हो चुके हैं. पीयूष चावला ने 84 विकेट इस टीम के लिए झटके थे. तीसरे नंबर पर संदीप शर्मा हैं जिन्होंने 73 विकेट लिए है, हालांकि वह अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्शदीप ने टीम इंडिया में भी अपनी जगह बना ली थी. साल दर साल अर्शदीप बेमिसाल होते नजर आ रहे हैं.
A Maharashtra farmer’s harrowing story
A small loan that spiralled into crushing debt and ended in the loss of a kidney has placed…

