Sports

पंजाब का विजयी पंच… प्वाइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, GT-RCB को झटका, दिल्ली की अटकी सांसें| Hindi News



IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस दिलचस्प होती नजर आ रही है. पंजाब किंग्स ने 18 अप्रैल की रात रोमांचक अंदाज में आरसीबी को घर में धूल चटाई. 5 विकेट की इस जीत ने श्रेयस अय्यर एंड कंपनी को बड़ा जंप दिया है. पाइंट्स टेबल में पंजाब की जीत से उथल-पुथल देखने को मिली. टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स की भी सांसें अटकी हैं, दिल्ली की टीम पिछड़ने से बाल-बाल बची. 
पंजाब ने मारी उछाल
चिन्नास्वामी में बारिश के चलते पंजाब और आरसीबी के बीच 14-14 ओवर का मुकाबला हुआ. पंजाब ने यहां भी अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखा और 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पंजाब की टीम नंबर-4 से सीधे दूसरे स्थान पर आ गई है. पंजाब ने अभी तक 7 मुकाबलों में से 5 मैच अपने नाम किए हैं और टीम के आगे 10 अंक लग चुके हैं. इस जीत से आरसीबी और गुजरात टाइटंस को नुकसान हुआ है. आरसीबी चौथे स्थान पर पहुंची जबकि गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. 
दिल्ली की अटकी सांसें
पंजाब की जीत से दिल्ली की टीम बाल-बाल बची. दिल्ली और पंजाब दोनों के पास 10 पाइंट्स हैं लेकिन दिल्ली बेहतर रन रेट के चलते टॉप पर काबिज है. दिल्ली ने 6 मुकाबलों में अभी तक 5 मैच में जीत दर्ज की. अब टीम को पहले नंबर पर काबिज रहने के लिए अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दिल्ली का अगला मुकाबला शनिवार को गुजरात के खिलाफ होगा. 
ये भी पढ़ें… IPL के तुरंत बाद एक और रोमांचक लीग के लिए हो जाइए तैयार, रोहित ने दी खुशखबरी, कहा- मैं इसका हिस्सा बनकर..
वीकेंड पर लगेगा रोमांच का तड़का
पंजाब-आरसीबी के मुकाबले के बाद पाइंट्स टेबल का कुछ ऐसा हाल देखने को मिला. लेकिन इस वीकेंड एक बार फिर आईपीएल 2025 में रोमांच का तड़का देखने को मिलेगा. शनिवार को दिल्ली बनाम गुजरात के अलावा राजस्थान और लखनऊ के बीच भी टक्कर होगी. संडे को पंजाब और आरसीबी के बीच एक बार फिर टक्कर होगी. वहीं, संडे की शाम मुंबई और सीएसके के बीच महाजंग देखने को मिलेगी. वीकेंड के बाद आईपीएल की पाइंट्स टेबल का हाल देखने लायक होगा. 



Source link

You Missed

Scroll to Top