Uttar Pradesh

पानी का बकाया बिल तुरंत कर दें जमा, कल है आखिरी दिन, फिर GNIDA काटना शुरू कर देगा कनेक्शन



नोएडा. ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए बड़ी खबर है. यहां ‘एकमुश्त समाधान योजना’ के तहत पानी का बकाया बिल जमा कराने की कल आखिरी तारीख है. ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (GNIDA) इसके बाद पानी कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करेगा.

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पांच हजार से अधिक बकायेदारों पर 34 करोड़ रुपये का बिल बकाया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 26 दिसंबर की बोर्ड बैठक में पानी के बिल का भुगतान नहीं करने वाले आवासीय, संस्थागत, आईटी, औद्योगिक, बिल्डर्स, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग आवंटियों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना’ को मंजूरी की गई थी, जिसकी अवधि एक जनवरी से 31 मार्च है.

यह भी पढ़ें- कौन है वह शख्स, जिसने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका और UN में उठाए सवाल?

अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत जनवरी में बकाया जमा कराने वालों को 40, फरवरी में 30 और 31 मार्च तक जमा कराने वालों को 20 फीसदी छूट दिए जाने का प्रावधान है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने कहा, ‘अभी भी पांच हजार से अधिक आवंटियों ने बकाया जमा नहीं कराया है और अंतिम तिथि 31 मार्च है. इसके बाद से कनेक्शन काटे जाएंगे.’
.FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 12:12 IST



Source link

You Missed

Bihar minister accused of assaulting YouTuber as Tejashwi Yadav steps in to ensure FIR
Top StoriesSep 16, 2025

बिहार मंत्री पर यूट्यूबर के साथ मारपीट का आरोप, तेजस्वी यादव ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कदम बढ़ाया

पटना: नीतीश कुमार कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री पर उनके विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले में जाने पर एक…

Scroll to Top