Team India News: इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में मुश्किल हालात में बेहतरान बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं, जबकि पिछले कुछ मैचों में बल्ले से अच्छा नहीं कर पा रहे श्रेयस अय्यर को बाहर होना पड़ सकता है. सूर्यकुमार यादव के टैलेंट और मजबूत मानसिकता पर किसी को शक नहीं है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से धाक जमाने वाले इस बल्लेबाज ने लंबे समय तक वनडे में निराश किया है.
हार्दिक पांड्या की वापसी से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता! इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जब मुश्किल परिस्थिति में थी तब मुंबई के इस बल्लेबाज ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ धैर्य से बल्लेबाजी कर अपने बदले हुए रुख का परिचय दिया. सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 47 गेंदों में 49 रनों की पारी खेल प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह मजबूत की. सूर्यकुमार यादव की इस पारी ने श्रेयस अय्यर के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. हार्दिक पांड्या टखने की चोट से उबर कर वर्ल्ड कप के आखिरी कुछ मैचों में वापसी कर सकते हैं.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं राहुल
भारतीय टीम के पूर्व सेलेक्टर जतिन परांजपे ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि सूर्या टी20 में क्या कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अच्छी बात यह रही कि उन्होंने स्थिति को समझा और रोहित की मौजूदगी में सहायक बल्लेबाज की भूमिका निभाई. परिस्थितियों के मुताबिक उनकी बल्लेबाजी टॉप क्वालिटी की थी. उन्होंने स्क्वॉयर के पीछे अपना पसंदीदा पिक-अप शॉट तभी खेला जब उन्हें पता था कि अब आक्रमण करने का समय है.’ पूर्व सेलेक्टर ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजों का डटकर सामना किया. हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी पर लोकेश राहुल चौथे नंबर पर श्रेयस की जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं.’
सूर्यकुमार यादव बड़े शॉट खेलने में माहिर
सूर्यकुमार यादव को मैदान के चारों ओर सहजता से बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है. वनडे क्रिकेट में उन पर स्ट्राइक रोटेट (दौड़ कर रन बनाने) करने में विफल रहने का आरोप लगता रहा है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 19 बार एक रन चुराए. भारत के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर दीप दास गुप्ता ने कहा, ‘वह आकलन करने में सफल रहा था कि इस पिच पर 280 से आस-पास का स्कोर खड़ा करना मुश्किल होगा और प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती देने के लिए 240 रन काफी होंगे. उसने इस बात को ध्यान में रखकर अपने खेल में बदलाव किया.’
टीम में बने रहने के लिए मजबूत दावा पेश किया
दीप दास गुप्ता ने भी माना की हार्दिक की वापसी के बाद सूर्यकुमार ने टीम में बने रहने के लिए मजबूत दावा पेश किया है. उन्होंने कहा, ‘श्रेयस लय में नहीं दिख रहा है. अगर आप विशिष्ट भूमिकाओं पर टिके रहने की बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि परिस्थितियों के मुताबिक पांचवें और छठे क्रम पर सूर्या और हार्दिक दोनों में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है.’
Uttarakhand anti-conversion bill stalls at Raj Bhavan over technical flaws
DEHRADUN: A major legislative initiative of the Uttarakhand government aimed at substantially toughening penalties for forced religious conversions…

