Sports

पांड्या की धार… शुभमन का वार, मुंबई भारी या गुजरात, ये रिकॉर्ड्स हैं सबूत| Hindi News



IPL 2025, GT vs MI: आईपीएल 2025 में पहली जीत के इरादे से आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे. दोनों टीम के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं थे. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है. आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच दोनों टीम गंवा चुकी हैं. गुजरात टाइटंस को जहां पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मात मिली.
दोनों टीमें काफी मजबूत
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती हैं. मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं गुजरात टाइटंस एक बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है. एक बार फाइनल में चेन्नई के हाथों गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात के पास अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी का क्रम भी है. गुजरात के लिए राशिद खान अहम किरदार निभाते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात और मुंबई के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं, इसमें गुजरात ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई की टीम को दो मुकाबलों में सफलता मिली है. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी का जिम्मा रोहित शर्मा के कंधों पर होगा. हालांकि, वह अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे. वहीं, मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया था. अहमदाबाद में हमेशा हाई स्कोरिंग मैच होते हैं और उम्मीद है कि मुंबई और गुजरात के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.
मुंबई को बुमराह की कमी खल रही
मुंबई इंडियंस की टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना संघर्ष करते हुए दिखी. इस दौरान पहले मैच में नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी ने टीम के लिए चीजों को और मुश्किल कर दिया. हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों में किसी एक से भी मैच पर बड़ा प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं. उनकी वापसी का मतलब है कि रॉबिन मिंज को शायद बाहर बैठना होगा. मिंज अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक मैदान की मुश्किल पिच पर संघर्ष करते दिखे.
पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगा बैलेंस
कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद बैटिंग और बॉलिंग में मुंबई इंडियंस की टीम को काफी बैलेंस मिलेगा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होगी. मुंबई इंडियंस ने पहले और दूसरे मैच के बीच लगभग एक सप्ताह के अंतराल के दौरान जामनगर में कुछ दिन बिताए. टीम ने यहां आराम करने के साथ आपसी समझ बढ़ाने वाली गतिविधियों पर ध्यान दिया.
अहमदाबाद में होगी रनों की बरसात
अहमदाबाद में परिस्थितियां पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल दिखी हैं. इस मैदान पर पंजाब किंग्स (243) और गुजरात टाइटंस (232) के बीच खेले गए पिछले मैच में 475 रन बने थे. बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अहम होगा. वह पिछले कुछ समय से लय में नहीं है और पंजाब के खिलाफ उन्होंने 54 रन लुटा दिए. प्रसिद्ध कृष्णा भी इस मैच में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.
सूर्या और रोहित की फॉर्म चिंता का सबब
मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की मौजूदा लय चिंता का सबब है. हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी जबकि जरूरत पड़ने पर वह नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत भी कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस की एक और समस्या विकेटकीपर बल्लेबाज की है. टीम रयान रिकलेटन पर बहुत अधिक निर्भर है, क्योंकि रॉबिन मिंज के पास इस स्तर के क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है. हालांकि मुंबई इंडियंस के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पूरी दुनिया को अपना टैलेंट दिखाया.
संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

Scroll to Top