Uttar Pradesh

पंचमुखी मंदिर के नाम से फेमस है महादेव का यह शक्ति पीठ, यहां दर्शन से हर मनोकामना होती है पूरी!



आशीष त्यागी/ बागपत. बागपत में सदाशिव शक्ति पीठ पंचमुखी मंदिर शिव भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है. 30 वर्ष पूर्व लोगों में धार्मिकता जागृत करने के लिए इस मंदिर का निर्माण कराया गया था. इस मंदिर को पंचमुखी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस मंदिर में पांच मंदिरों का निर्माण कार्य चल रहा है. दूरदराज से शिव भक्त यहां पहुंचते हैं. यहां सच्चे मन से भक्ति करने वाले प्रत्येक भक्त की महादेव मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

मंदिर के मुख्य पुजारी जितेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण स्थानीय लोगों द्वारा 30 वर्ष पूर्व कराया गया था. लोगों में धार्मिक आस्था कम होने लगी थी, जिसके चलते ग्रामीणों ने एकत्रित होकर एक निर्णय लिया कि लोगों को धार्मिक आस्था के प्रति जोड़ने के लिए कुछ अलग किया जाए. इसके बाद उन्होंने सदा शिव शक्तिपीठ पंचमुखी मंदिर का निर्माण कराया.

बन रहे हैं पांच मंदिरइस मंदिर में पांच मंदिर बनाए जा रहे हैं, जिससे इसे पंचमुखी मंदिर का भी नाम दिया गया है. यहां दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं और भगवान की पूजा अर्चना करने पर उन्हें सुखदाई फल मिलता है. इस मंदिर में सभी देवी देवताओं की प्रतिमा मौजूद हैं.

निर्माण कार्य शुरू होने के समय से है गांव में सुख शांतिमुख्य पुजारी ने बताया कि जिस दिन से इस मंदिर की निर्माण कार्य शुरू कराया गया है तभी से कस्बे में सुख शांति का माहौल है.किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व लोग यहां पहुंचते हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद लेते हैं. जिस भी काम को यहां का नाम लेकर शुरू किया जाता है. उसमें अपार सफलता मिलती है और कोई नुकसान नहीं होता.
.Tags: Hindi news, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 15:07 IST



Source link

You Missed

Tension flares in Aligarh after religious slogans allegedly found written on walls of four temples
Top StoriesOct 25, 2025

अलीगढ़ में चार मंदिरों की दीवारों पर कथित तौर पर धार्मिक नारे लिखे जाने के बाद तनाव फैल गया है

लखनऊ: अलीगढ़ के दो गांवों में तनाव फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों और करणी सेना के सदस्यों ने…

Scroll to Top