Uttar Pradesh

Panchkoshi Yatra of Congress in Varanasi an attempt to connect Hindus before elections 2024 – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: मिशन 2024 का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियों चुनाव को लेकर ऐक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. ऐसे में हर कोई वोटर्स को जोड़ने में लगा हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कांग्रेस ने नया दांव चल दिया है. वाराणसी में कांग्रेस ने पांच दिवसीय पंचकोशी यात्रा की शुरुआत की है. शुक्रवार को मणिकर्णिका घाट पर संकल्प के बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय और नवजोत सिंह सिद्धू ने इस यात्रा की शुरुआत की.बता दें कि मलमास के महीने में लाखों श्रद्धालु पांच दिन की इस पंचकोशी यात्रा को करते है. इस यात्रा में पांच अलग-अलग दिन अलग-अलग पड़ाव पर लोग ठहरते है. कांग्रेस भी उसी तर्ज पर इस यात्रा के जरिए  चुनाव से पहले हिंदुओ को जोड़ने में लगी है. हालांकि कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि ये यात्रा भारत के जनता की सुख-शांति और समृद्धि के साथ देश के अमन चैन की प्रार्थना के लिए ये यात्रा की जा रही है.क्या है यात्रा का उद्देश्य ?लोगों का मानना है कि इस यात्रा के पीछे कहीं न कही चुनाव से पहले हिंदुओ को जोड़ने का प्रयास भी शामिल है. पॉलिटिकल एक्सपर्ट भी ऐसा मानते है. राजनीति के जानकार वरिष्ठ पत्रकार अमित सिंह ने बताया कि चुनाव से पहले होने वाले एक्टिविटी को चुनाव से जोड़ कर देखा जाता है और कहीं न कहीं इसका फायदा भी उन्हें मिलता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रभु श्री राम ने रावण के वध के बाद ब्रह्म हत्या से मुक्ति के लिए इस यात्रा को किया था.इन पड़ावों पर भक्त करते है दर्शनइस यात्रा के दौरान श्रद्धालु काशी के तमाम मंदिरों में दर्शन पूजन करतें है.इसकी शुरुआत मणिकर्णिका घाट से होती है. उसके बाद कर्मदेश्वर महादेव,भीमचण्डी,रामेश्वर, पांच पांडवा और कपिल धारा शामिल है.इसके अलावा भी श्रद्धालु काशी के तमाम मंदिरों में दर्शन करते है..FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 22:40 IST



Source link

You Missed

Around 1.8 lakh doctors in Maharashtra strike over government nod to registering homeopaths
Top StoriesSep 18, 2025

महाराष्ट्र में लगभग 1.8 लाख डॉक्टर सरकार के घरेलू चिकित्सकों के पंजीकरण की अनुमति देने के विरोध में हड़ताल पर

महाराष्ट्र में डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का फैसला…

Scroll to Top