Last Updated:April 22, 2025, 23:52 ISTPaan ke patte ke fayde : हमारे यहां पान का इस्तेमाल ज्यादातर तंबाकू के साथ होता है, जबकि पान का पत्ता एक बेहतरीन जड़ी बूटी भी है. ये एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है.X
पानPaan ke fayde. आयुर्वेद भारत में उपचार की सबसे प्राचीन पद्धति है. इसमें जड़ी बूटी को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. आज भी ये उतना ही कारगर है जितना पहले हुआ करता था. आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी बूटियां बताई गई हैं, जिनका सेवन शरीर में मौजूद कई तरह की विकृतियों को दूर करती हैं. इन्हीं जड़ी बूटियां में से एक है पान का पत्ता. पान के पत्ते को अगर नियमित रूप से सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो हमें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं. हमारे यहां आमतौर पर पान का इस्तेमाल तंबाकू के साथ ज्यादा किया जाता है, जबकि पान के पत्ते का इस्तेमाल एक बेहतरीन जड़ी बूटी के रूप में भी किया जा सकता है. ये एक बेहतरीन एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर आयुर्वेदिक औषधि है. इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स मौजूद हैं, जो शरीर को अंदर से साफ करते हैं और कई तरह के रोगों से बचते हैं. सुबह पान के पत्ते के साथ कुछ चीजों को मिलकर अगर हम चबाएं तो कई तरह से फायदे मिल सकते हैं.
सांस की समस्या में रामबाण
सुबह पान के पत्ते के साथ शहद लगाकर चबाने से पाचन प्रक्रिया को सुधारा जा सकता है. ये रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाएगा. पान का पत्ता स्किन हेल्थ को भी ठीक करता है. इसका तुलसी पत्ती के साथ इस्तेमाल करने पर ये शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है और सांस से जुड़ी समस्या को दूर करता है. आयुर्वेदिक सलाहकार डॉ. आशीष बताते हैं कि पान का पत्ता एक बेहतरीन औषधि है, जो हमारे शरीर को कई तरह से रोग मुक्त बना सकती है.
दांत बनाए मजबूत
पान के पत्ते को हम सौंफ के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे सुबह लौंग के साथ चबाने से पेट की समस्या जैसे गैस कांसेपशियन और एसिडिटी दूर हो सकती है. अगर हम पान के पत्ते में लौंग डालकर चबाएं तो ये मुंह से संबंधित कई समस्याओं को दूर करता है. मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करता है और दांतों को मजबूत बनाता है.
Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :April 22, 2025, 23:52 ISThomelifestyleपान के पत्तों का करें सही यूज, चांदी जैसा चमकेगा चेहरा, पेट हो जाएगा साफ