हाइलाइट्सकानपुर में नहीं खत्म हो रहा पालतू कुत्तों का आतंक. विदेशी कुत्ते ने स्कूल जा रहे बच्चे के पैर का मांस नोचा. पालतू कुत्ते का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. कानपुर. पालतू कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश में लखनऊ नोएडा में विदेशी नस्ल के कुत्तों के हमले के बाद कानपुर में पिटबुल ने बछड़े पर हमला बोला था. अब कानपुर में रॉट विलर डॉग ने स्कूल जा रहे 14 वर्षीय बच्चे पर हमला बोलकर उसे घायल कर दिया. बच्चे का इलाज कराकर परिजनों ने नगर निगम और पुलिस को शिकायत की है.
कानपुर नजीराबाद थाना अंतर्गत लाजपत नगर इलाके में मोहित सेठ का मकान है. जब शुक्रवार की सुबह उनका 14 साल का बेटा स्कूल जा रहा था उसी दौरान उस पर कुत्ते ने हमला बोल दिया. यह घटना उनके घर के पास में रहने वाले दीपक टंडन के घर के सामने हुई. दरअसल बच्चा गुजरा तो उनके यहां पालतू रॉट विलर कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर उसके पैर के मांस को नोच लिया. बच्चा कई जगहों से घायल हो गया. बच्चे ने जख्मी हालत में परिजनों को हमले की बात बताई तो परिजन उसे डॉक्टर के यहां तत्काल इलाज के लिए ले गए.
मोहित सेठ ने बच्चे को डॉक्टर दिखाने को दिखाने के बाद तुरंत ही नगर निगम में कुत्ते से संबंधित जानकारी हासिल की तो पता चला कि पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की. देर शाम नगर निगम की टीम ने रॉट विलर डॉग को जब्त कर लिया. पुलिस के पास भी परिजनों ने शिकायत की है, लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
परिजनों ने कहा कि बच्चा इतना खौफ में है कि कि वह आस-पास के कुत्तों से भी डर रहा है. जिस तरह से उसके पैर का मांस नोच लिया; और कई जगह घायल हुआ है इससे बच्चा काफी सहम गया है. डॉक्टर ने इलाज के बाद बच्चे को बेड रेस्ट की सलाह दी है.
बच्चे पर जिस तरह से रॉटविलर डॉग ने हमला किया है यह मामला बेहद संवेदनशील है. जिस तरह से कानपुर में कुछ दिन पहले पिटबुल ने बछड़े पर हमला किया था; और उसे कई लोग छुड़ा रहे थे फिर भी डॉग नहीं छोड़ रहा था; अगर उसी तरह से इस विदेशी नस्ल के कुत्ते ने भी बच्चे को जकड़ लिया होता तो बच्चे की जान पर भी खतरा हो सकता था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 09:09 IST
Source link
Adulterated Ghee worth Rs.250 Cr Supplied to TTD for Preparing Laddus
Hyderabad: The ongoing probe by the Central Bureau of Investigation (CBI) in coordination with Special Investigation Team (SIT)…

