आदित्य कृष्ण/अमेठी. डिजिटल इंडिया के तहत सरकार नए-नए अत्याधुनिक उपकरणों को बढ़ावा दे रही है. इन्हीं बीच एक छात्रा ने खुद से ही कई ऐसे उपकरण बनाकर एक मिसाल पेश की है. छात्रा इस काम से न सिर्फ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अपने मस्तिष्क को मजबूत कर रही है. बल्कि वह इसी काम से रोजगार की ओर भी अग्रसर हो रही है. छात्रा द्वारा बनाए गए उपकरण सिर्फ अमेठी तक ही सीमित नहीं है. इसे अलग-अलग स्थान पर लोग इस्तेमाल करने के लिए खरीद लेते हैं. इस काम से छात्रा को एक तरीके से आर्थिक फायदा भी हो रहा है.दरअसल, प्रिया राजनकीय पालिटेक्निक की छात्रा है. जो काफी हुनरमंद है और इन्होंने अपने हुनर के जरिए अब तक कई ऐसे उपकरण तैयार किए हैं जो उनकी उपलब्धि को बढ़ाने में काफी सहयोगी बने हैं. प्रिया ने इस बार नोटिस बोर्ड तैयार किया है जो पूरी तरीके से मोबाइल कंट्रोलर है. यानी मोबाइल से इस नोटिस बोर्ड कंट्रोल करके मनचाही नोटिस इस पर चस्पा की जा सकती है.ऐसे बनाया नोटिस बोर्ड कोखास बात यह है कि यह पूरी तरीके से इरेजरेबल है यहीनहीं नोटिस बोर्ड पर जो भी चीज गलत हो जाए उसे चुटकियों में ही मोबाइल से ही कंट्रोल कर सही किया जा सकता है. इसको बनाने में इन्होंने छोटे-छोटे उपकरण को एकत्र किया कहीं से इन्होंने कही से तार इकट्ठाकियाहै तो कहीं से इन्होंने लाइट और पुराना डिस्प्ले बोर्ड एकत्र किया और आज यह नोटिस बोर्ड प्रिया की सफलता का आगाज हो गया है.पहले भी कई चीजेंबना चुकी है प्रियापहला मौका नहीं है प्रिया ने अपना हुनर दिखाया है. इसके पहले भी प्रिया सेंसर बोर्ड डोर बेल हार्ड भी मशीन के साथ अन्य उपकरण तैयार कर चुकी हैं. प्रिया ने बताया कि इस काम से उन्हें काफी फायदा होता है. उन्हें नई-नई चीज़ सीखने की ललक है तो इसी ललकके कारण वह यह काम कर रही हैं. इस पूरे काम में विद्यालय के प्रोफेसर का उन्हें पूरा सहयोग भी मिलता है. प्रिया अब तक 20 से अधिक उपकरण बन चुकी हैं और आगे भी हुए कई चीजे बनाने की तैयारी में है..FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 21:32 IST
Source link

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
GUWAHATI: Nupur Bora, an Assam Civil Service Officer, was arrested in a case of possessing assets disproportionate to…