Sports

Pakistanis used to lose matches intentionally fixing scandal was going on Rashid Latif will reveal in his book | जानबूझकर मैच हारते थे पाकिस्तानी, चल रहा था फिक्सिंग का घोटाला, दिग्गज कप्तान करेगा खुलासा



Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट का विवादों से रिश्ता पुराना है. कभी मैच फिक्सिंग तो कभी खिलाड़ियों की आपसी लड़ाई को लेकर पूरी दुनिया में उसकी थू-थू हो चुकी है. अब कुछ ऐसा होने वाला है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट की और ज्यादा जगहंसाई होगी. यह दावा पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने किया है. उन्होंने कहा है कि वह अपनी किताब में सबकुछ उजागर कर देंगे.
‘किताब सभी की आंखें खोल देगी’
लतीफ ने 1990 के दशक में पाकिस्तान और विश्व क्रिकेट को हिलाकर रख देने वाले मैच फिक्सिंग प्रकरण के बारे में अपनी जीवनी में ‘सब कुछ उजागर करने’ का वादा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी आत्मकथा सभी की आंखें खोल देगी. पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम भ्रष्टाचार उजागर करने वाले लतीफ ने कहा कि उन्होंने जीवनी पर काम करना शुरू कर दिया है. लतीफ ने ‘जियो टीवी’ से कहा, ”मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं सब कुछ उजागर करूंगा और किताब सभी की आंखें खोल देगी.”
लतीफ ने फिक्सिंग से परेशान होकर लिया था संन्यास
साल 2004 में संन्यास लेने के बाद से यह पहली बार है जब लतीफ ने अपनी आत्मकथा जारी करने के बारे में बात की है. पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक माने जाने वाले लतीफ ने पहली बार 1994 में मैच फिक्सिंग भ्रष्टाचार प्रकरण की ओर ध्यान आकर्षित किया था जब उन्होंने और बासित अली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि वे ड्रेसिंग रूम के मौजूदा माहौल में खेलना जारी नहीं रख सकते.
ये भी पढ़ें: Ayush Mhatre: धोनी को मिल गया सुरेश रैना जैसा खूंखार बल्लेबाज, 17 की उम्र में CSK के लिए धमाकेदार डेब्यू
लतीफ को दी गई थी हिदायत
लतीफ ने बताया कि कैसे कुछ खिलाड़ी कथित तौर पर मैच हारने में शामिल थे और कैसे उन्हें ‘जैसा कहा गया, वैसा करने’ के लिए कहा गया था. इससे पाकिस्तान क्रिकेट में 2000/2001 तक एक लंबा घोटाला चला जब मैच फिक्सिंग के आरोपों की न्यायमूर्ति कय्यूम न्यायिक जांच ने सलीम मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने और वसीम अकरम, वकार यूनिस, मुश्ताक अहमद सहित अन्य लोगों पर जांच में सहयोग नहीं करने के लिए जुर्माना लगाने की सिफारिश की.
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB IPL 2025: ‘चेज मास्टर’ विराट कोहली ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का महारिकॉर्ड, पंजाब किंग्स के खिलाफ रचा इतिहास
कई दिग्गज मैच फिक्सिंग में फंसे
जांच में झूठी गवाही देने के लिए तेज गेंदबाज अता उर रहमान पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. जस्टिस कय्यूम जांच द्वारा अपनी रिपोर्ट जारी करने के बाद भी भ्रष्टाचार का खतरा आने वाले सालों में पाकिस्तान क्रिकेट को परेशान करता रहा. दानिश कनेरिया, सलमान बट, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर, शरजील खान, खालिद लतीफ और कुछ अन्य खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी भूमिका के लिए या तो प्रतिबंधित कर दिया गया या जुर्माना लगाया गया.



Source link

You Missed

Will World Learn from Bondi Hit?
Top StoriesDec 17, 2025

Will World Learn from Bondi Hit?

Since the last few decades terrorism has, unquestionably, become the scourge of the modern world. The latest major…

Scroll to Top