Sports

पाकिस्तानी प्लेयर से ‘यारी’ पड़ गई भारी… ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़े ईशान किशन, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी



Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा ईशान किशन इन दिनों चर्चा में हैं. टीम इंडिया में वापसी के लिए ईशान पहले ही पापड़ बेल रहे हैं इसी के साथ उन्हें भयानक ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. काउंटी चैंपियनशिप में ईशान ने ऐसी हरकत कर दी कि फैंस को रास नहीं आई है. उन्हें पाकिस्तानी प्लेयर से यारी भारी पड़ी है. काउंटी चैंपियनशिप में ईशान किशन नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं और इसी टीम में एक पाकिस्तानी प्लेयर भी शामिल है. 
क्या थी ईशान की गलती?
नॉटिंघमशायर की टीम यार्कशायर के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. इस मैच में नॉटिंघमशायर की तरफ से ईशान किशन ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली और खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन फिर जब फील्डिंग की बारी आई तो ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए. उनकी गलती महज इतनी थी कि उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज को गले लगा लिया. विकेट गिरा और विकेटकीपिंग कर रहे ईशान ने पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद अब्बास को गले लगाया. 
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
22 अप्रैल की तारीख भारत के लिए ब्लैक डे साबित हुई. इस तारीख को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और 24 हिंदुओं की जान गई. जिसके बाद भारतीय सेना एक्शन में आई और पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. पाकिस्तान ने जवाबी कार्यवाही की और दोनों देशों के बीच भारी तनाव देखने को मिला. इसका प्रभाव क्रिकेट पर भी पड़ा था. 
 (@TrentBridge) June 23, 2025

ये भी पढे़ं… पंत-राहुल ही नहीं… टीम इंडिया को विदेशी धरती पर गरजने वाला मिला नायाब हीरा, रोहित से कनेक्शन
छठी बार हुआ ऐसा
इतिहास में केवल छह बार ऐसा हुआ है कि एक भारतीय और एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट में ड्रेसिंग रूम साझा किया है. इस तरह का पहला मामला 1970 के दशक में हुआ था, जब बिशन सिंह बेदी मुश्ताक मोहम्मद और सरफराज नवाज के साथ नॉर्थम्पटनशायर टीम का हिस्सा थे. साल 2004 में जहीर खान और अजहर महमूद, 2005 में हरभजन सिंह और अजहर महमूद/मोहम्मद अकरम और 2006 में अनिल कुंबले और अजहर महमूद/मोहम्मद अकरम भी खेले. 2022 में, चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान ससेक्स टीम का हिस्सा थे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top