Last Updated:May 19, 2025, 23:07 ISTMoradabad News : यह कहानी है कि मुरादाबाद की मुसर्र्त उर्फ मुमताज की. मुमताज पाकिस्तानी महिला है. उसका बेटा यूपी सरकार के खुफिया विभाग में अफसर है. मेरठ जिले में पोस्टिंग है. आइये जानते हैं कि सरकार को इस पर क्…और पढ़ेंपाकिस्तानी महिला का बेटा यूपी के खुफिया विभाग में कैसे बना अफस्र? चौंका देगी सच्चाई
हाइलाइट्समुसर्रत का बेटा यूपी खुफिया विभाग में अफसर है.मुसर्रत पाकिस्तानी नागरिक हैं और भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रहती हैं.मुसर्रत का दूसरा निकाह रामपुर निवासी मोहम्मद तमसील से हुआ.मुरादाबाद. मुरादाबाद में पाकिस्तानी के 22 नागरिकों ने पूरी-की पूरी कॉलोनी बसा ली. हैरानी की बात यह है कि सभी ने यहीं शादियां रचाईं. अब सब दादा-नाना बन चुके हैं. एक पाक महिला का बेटा तो यूपी के खुफिया विभाग में अफसर भी है. वेस्ट यूपी के एक जिले में उनकी पोस्टिंग बताई जा रही है. अधिकारी की पत्नी और एक बेटा है. अधिकारी की मां के रिश्ते की कहानी उलझी हुई है.
दरअसल उसकी शादी पाकिस्तान में हुई. महिला को पाकिस्तान की नागरिकता मिल गई. फिर उसके शौहर ने तलाक दे दिया. तलाक के बाद महिला भारत लौटी लेकिन अब वो पाकिस्तानी नागरिक है. महिला का दूसरा निकाह हुआ और दूसरे पति से बेटा है. यह कहानी है मुरादाबाद के जिगर कॉलोनी में पिछले करीब 45 साल से रह रही पाकिस्तानी नागरिक मुसर्रत जहां उर्फ मुमताज की.
राजस्थान के सबसे ऊंचे गांव में पहली बार पहुंची ऐसी चीज, देखकर झूम उठे लोग, 7 लाख है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामपुर में मोहल्ला टाट शाह मियां की जियारत के पास जन्मी मुसर्रत जन्म से भारतीय हैं. 1981 में मुसर्रत का निकाह पाकिस्तान में मोहम्मद जमीर के साथ हुआ. कराची में फिरदौस कॉलोनी में मोहम्मद जमीर के दुल्हन बनकर पहुंची मुसर्रत को पाकिस्तान की नागरिकता मिल गई. उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बन गया लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था. 1982 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद मुसर्रत उर्फ मुमताज अपने पिता के घर रामपुर लौट आईं. मुसर्रत अपने वतन जरूर लौट आईं लेकिन नागरिकता उनकी वापसी एक पाक नागरिक के रूप में हुई. तभी से वह पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं.
दिल्ली-NCR से चंद घंटे की दूरी पर हैं ये 3 हिल स्टेशन, खूबसूरती देख दूर हो जाएगी थकान
1985 में मुसर्रत का दूसरा निकाह रामपुर निवासी मोहम्मद तमसील के साथ हुआ. दोनों को एक बेटा और 2 बेटियां हैं. मुसर्रत का एक बेटा यूपी में खुफिया विभाग में अफसर भी है. बेटी समीना परवीन के पति पेशे से डॉक्टर हैं. छोटी बेटी रामपुर में अपने शौहर के साथ रहती है.
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपाकिस्तानी महिला का बेटा है खुफिया विभाग में अफसर, सच्चाई उड़ा देगी होश