Sports

Pakistan Women Cricketer Nahida Khan retires from international cricket She played 7 world cups for her country | Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले इस क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, देश के लिए खेले 7 वर्ल्ड कप



Retirement: इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी गई थी, लेकिन BCCI ने पाकिस्तान में मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया था. जिसके बाद अब किस देश में इसका आयोजन होगा इसको लेकर चर्चाएं जारी हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एक क्रिकेटर ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.      कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज नाहिदा खान ने अपनी 14 साल लंबी पारी को विराम देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. नाहिदा ने 7 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ बोगरा, बांग्लादेश में अपने वनडे डेब्यू मैच खेला था. बता दें कि नाहिदा पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली बलूचिस्तान की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 15, 2023
देश के लिए खेले 7 वर्ल्ड कप 
बता दें कि नाहिदा खान तीन 50 ओवर वर्ल्ड कप और चार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रहीं. वह 2013, 2017 और 2022 में वनडे वर्ल्ड टीम में शामिल रहीं, जबकि टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए उन्होंने 2012, 2014, 2016 और 2018 में टीम का प्रतिनिधित्व किया. नाहिदा ने हाल ही में कराची में आयोजित पाकिस्तान कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लास्टर्स के सहायक कोच के रूप में काम करके कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखा है. 
ऐसा रहा करियर 
नाहिदा ने 120 इंटरनेशनल मैचों में राष्ट्रीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उनके बल्ले से कुल 2,014 रन निकले और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक विकेट भी लिया. नाहिदा ने 2018 में दांबुला में श्रीलंका पर पाकिस्तान की 94 रन की जीत में चार कैच लेते हुए एकदिवसीय पारी में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड भी बनाया.
रिटायरमेंट को लेकर कही ये बात 
नाहिदा खान ने रिटायरमेंट को लेकर कहा, ‘मैं अपने पूरे करियर में मिले भारी समर्थन के लिए आभारी हूं. मैं अपने परिवार, टीम के साथियों, कोच और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनके मार्गदर्शन और मेरी क्षमताओं में विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं उन फैंस का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरा हमेशा समर्थन किया. सिर्फ पाकिस्तान ही है, बल्कि दुनिया भर में भी.’



Source link

You Missed

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website
Congress on a contract to ruin RJD 'completely', says PM Modi at election rally in Bihar's Saharsa
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस और आरजेडी को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए कांग्रेस के साथ समझौता किया है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के लोगों को ‘जंगल राज वालों’ को मिली हुई हार का सामना करना होगा ताकि वे भविष्य…

Chief Secretaries of States, UTs tender 'unconditional apology' in SC for not filing compliance affidavit
authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

स्वास्थ्य टिप्स : ठंड शुरू होते ही शरीर पर होने लगे लाल खुजली या पपड़ीदार निशान! न करें ये गलती – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों की शुरुआत के साथ अगर आपकी त्वचा पर लाल खुजलीदार या पपड़ीदार निशान दिखने लगें, तो इसे…

Scroll to Top