Sports

Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023 Match These 3 players to watch out Sandeep Lamichhane Sheikh Rohit Paudel | PAK vs NEP: पाकिस्तान को घुटनों पर ला सकते हैं नेपाल के 3 खिलाड़ी, बस करना होगा ये काम!



Pakistan vs Nepal, Asia Cup-2023 : एशिया कप का आगाज आज यानी 30 अगस्त से होना है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान के मुलतान क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने कमर कस रखी है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम प्रबल दावेदार के तौर पर टूर्नामेंट में उतरेगी. 
मुलतान में टूर्नामेंट का आगाजएशिया कप की मेजबानी पहले पूरी तरह पाकिस्तान को सौंपी गई थी लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसके मैच श्रीलंका में भी कराने पर सहमति बनी. अब भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी. वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल भी श्रीलंका में खेले जाएंगे. 30 अगस्त यानी बुधवार (आज) को टूर्नामेंट का पहला मैच मुलतान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होना है. पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम संभाल रहे हैं, जबकि नेपाल की कमान रोहित पॉडेल के पास है.
एशिया कप से पहले तैयारी
बाबर आजम की सेना ने एशिया कप से पहले तैयारियों के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली. उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को में 3-0 से मात दी. दिलचस्प है कि ये सीरीज श्रीलंका की मेजबानी में खेली गई. पाकिस्तान प्रबल दावेदार माना जा रहा है, ऐसे में नेपाल को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल, दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन को संतुलित रखने की कोशिश करेंगे.
इन 3 खिलाड़ियों से जरा बचके!
पाकिस्तान के खिलाड़ी भले ही इंटरनेशनल स्तर पर मंझे हुए हों, लेकिन नेपाल को भी कमतर नहीं आंकना चाहिए. नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल (Rohit Paudel) अपना दिन होने पर मैच का पासा पलट सकते हैं. रोहित के पास 52 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है. वह इस फॉर्मेट में एक शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल करियर में अभी तक 31.93 के औसत से 1469 रन बनाए हैं. रोहित ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 376 रन बनाए हैं. वहीं, 22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख (Aasif Sheikh) भी पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं. आसिफ ने अभी तक 41 वनडे इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 1187 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 468 रन भी हैं.
संदीप PAK टीम के लिए खतरा
गेंदबाजी में संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं. 2018 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले संदीप ने अभी तक 49 वनडे मैचों में 4.27 के इकॉनमी रेट से 111 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान संदीप ने 14.68 के औसत से 367 रन भी बनाए. वहीं संदीप ने टी20 फार्मेट में 44 मैच खेले, जिसमें 12.56 की औसत और 6.40 के इकोनॉमी से 85 विकेट झटके. संदीप लामिछाने का वनडे क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग एवरेज 17.25 रहा है. संदीप ने वर्ल्ड कप लीग-2 (2019-2023) में 31 मैच खेले, जिसमें 72 विकेट चटकाए.वह आईपीएल में भी हिस्सा ले चुके हैं. इसके अलावा बिग बैश लीग, सीपीएल, पीएसएल और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट में भी संदीप खेले हैं.



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

Scroll to Top