Sports

pakistan vs australia hasan ali yorker hits stumps bails not Aleem Dar gives wicketkeeper batsman alex carey out |PAK vs AUS: हसन अली की गेंद स्टंप पर लगी, नहीं गिरी बेल्स; फिर भी अंपायर ने दिया आउट जानिए वजह



नई दिल्ली: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट लाहौर के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. हसन अली की एक गेंद विकेट पर लगी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं फिर भी अंपायर ने आउट दे दिया, जिससे सभी हैरान हो गए. आइए जानते हैं, पूरे वाक्ये के बारे में. 
मैच के दौरान हुआ ऐसा 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऐलेक्स कैरी बैटिंग कर रहे थे. तब हसन अली की एक गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी फिर भी अंपायर अलीम डार ने कैरी को आउट दे दिया. गेंद स्टंप पर लगने के बाद मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में चली गई थी. अंपायर के आउट देने की वजह से वहां पर हर कोई हैरान था. 
Not sure y this was given out caught behind it’s clearly bounced before the keepers Aleem Dar up to his old tricks again pic.twitter.com/CgtHu41AmV
— Matt Walker (@MattLeeWalker88) March 22, 2022
कैरी को मिला था जीवनदान 
दरअसल हुआ ऐसा था कि गेंद पैड और बैट के बीच होकर गुजरी थी और उसके बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उसे कैच कर लिया था. अंपायर अलीम डार को लगा कि गेंद बैट से लग कर गई है, इसलिए उन्होंने आउट दे दिया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ऐलेक्स कैरी ने रिव्यू ले लिया जिसमें उन्हें नॉट आउट दे दिया गया. कैरी ने 105 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. कैरी को नोमान अली ने अपना शिकार बनाया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 391 रनों पर ढेर 
लाहौर टेस्ट के दूसरे दिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 391 रनों पर ऑल आउट हो गई. एक समय 206 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला. कैमरन ग्रीन ने 79 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और नईम शाह ने चार-चार विकेट हासिल किए  हैं. पाकिस्तान ने अभी तक 61 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. वहीं, सीरीज के पहले दोनों ही टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे. 
यह भी पढ़े: इन 3 IPL टीमों की सबसे कमजोर कड़ी हैं विकेटकीपर्स! चकनाचूर हो सकता है ट्रॉफी का सपना




Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top