New Zealand vs Pakistan T20 Series : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को सौंपी गई है. उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को बनाया गया है.
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौराऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को खेला ऑकलैंड में खेला जाएगा. फिर दूसरा मैच 14 को जबकि तीसरा टी20 हैमिल्टन में 17 जनवरी को होगा. चौथा टी20 मैच 19 जनवरी को होगा जिसके बाद सीरीज का आखिरी टी20 मैच 21 जनवरी को हेगली ओवल मैदान पर होगा.
शाहीन को कमान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज (Pakistan vs Australia Test Series) में मिली शर्मनाक हार के बाद अब न्यूजीलैंड से टी20 खेलने हैं. सीरीज के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के करीबी मोहम्मद रिजवान को उप कप्तान बनाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर एक पोस्ट में टीम के बारे में जानकारी दी. शाहीन शाह अफरीदी को कमान सौंपी गई है. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
तारीख
मैच
वेन्यू
12 जनवरी
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पहला टी20
ऑकलैंड
14 जनवरी
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड दूसरा टी20
हैमिल्टन
17 जनवरी
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20
डुनेडिन
19 जनवरी
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड चौथा टी20
क्राइस्टचर्च
21 जनवरी
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पांचवां टी20
हेगली ओवल
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, उसामा मीर, जमान खान और साहिबजादा फरहान. 



Source link