Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहलगाम में आतंकी हमला के बाद भारत में उसके मैच का प्रसारण रोक दिया गया है. इसके अलावा आईपीएल की तारीखों से टकराव के कारण पीएसएल पर किसी का ध्यान भी नहीं जा रहा है. इस कारण वहां बड़े खिलाड़ी नजर भी नहीं आ रहे हैं. अधिकांश नामी प्लेयर आईपीएल में उतरे हुए हैं. यहां जिन खिलाड़ियों को भाव नहीं मिला है वही पीएसएल में खेल रहे हैं.
एडम मिल्ने चोट के कारण बाहर
इसी बीच, पाकिस्तान सुपर लीग के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. कराची किंग्स के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से बाहर कर दिया गया है. विजडन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एडम मिल्ने को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ सीजन के दूसरे मैच के दौरान चोट लगी थी. एडम मिल्ने ने PSL के मौजूदा सीजन में दो मैच खेले थे. मेडिकल टीम के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि वह सीजन में आगे नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी…कौन बनेगा नंबर-1? टूटने वाला है कपिल देव और इशांत शर्मा का धांसू रिकॉर्ड
फ्रेंचाइजी लीग में नजर आते हैं मिल्ने
मिल्ने पिछले साल केंद्रीय अनुबंध को अस्वीकार करने वाले केन विलियमसन और लॉकी फर्ग्यूसन सहित न्यूजीलैंड के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक थे. तब से वह दुनिया भर में फ्रैंचाइजी लीग में खेल चुके हैं. हाल ही में इस साल की शुरुआत में ILT20 में शारजाह वारियर्स के लिए खेलते नजर आए थे. पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कप्तान साद बेग को मिल्ने के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है.
ये भी पढ़ें: CSK के लिए सिरदर्द बनी 18 करोड़ी प्लेयर की बड़ी कमजोरी, धोनी की टीम का हो रहा बंटाधार
विलियम्सन की जगह टीम में हुए थे शामिल
युवा खिलाड़ी को विलियम्सन के आंशिक रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. विलियम्सन ने किंग्स के पहले पांच मैच आंशिक रूप से आईपीएल 2025 कमेंट्री असाइनमेंट के कारण नहीं खेले थे. शुक्रवार (25 अप्रैल) को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होने के बावजूद डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम ने विलियम्सन को बाहर रखने का फैसला किया.
UP DGP seeks explanation from Bahraich SP over offering ‘guard of honour’ to religious preacher
LUCKNOW: UP DGP Rajeev Krishna has sought an explanation from a district superintendent after a video showing police…

