Sports

Pakistan stunned by India reaching final Started blaming ICC BCCI | Cricket World Cup: फाइनल में भारत ‘सदमे’ में पाकिस्तान, हार-हारकर निकलने लगी बौखलाहट



ODI World Cup Final: कहते हैं कि खेल में जीत-हार लगी रहती है. लेकिन कहने वाले तो कहकर निकल जाते हैं. सच्चाई ये है कि जीतने वाला खुशियां मनाता है. लेकिन हारने वालों को दो श्रेणियां होती हैं. पहली उनकी जो हार की वजह तलाशकर बेहतर बनने की कोशिश करते हैं. और दूसरी श्रेणी होती है उनकी जो हार के बाद, हार के बहाने बनाते हैं और जीतने वाले पर बेइमानी का आरोप लगाते हैं. विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर, फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली. ये इस विश्वकप में भारत की लगातार 10वीं जीत थी. भारत, इस विश्वकप की मेजबान टीम है.
खेल में हार जीत होती रहती हैजिस तरह से टीम इंडिया खेल रही है, अभी तक न्यूजीलैंड के अलावा किसी भी टीम ने उनको तगड़ी चुनौती नहीं दी है. देखा जाए तो इस विश्वकप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्तर, बाकी टीमों से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आया है. टीम इंडिया का ऐसा प्रदर्शन देखकर कई लोगों को मिर्ची लग गई है. खेल में हार जीत होती रहती है. लेकिन हार हारकर परेशान हो चुकी टीमें और उनके देश के पत्रकारों को कुछ समझ नहीं आ रहा है. इसलिए वो अलग-अलग तरह Conspiracy Theory बता रहे हैं. हारने के बाद ये लोग ऐस ऐसे बहाने बना रहे हैं, जिससे सुनकर हंसी आती है.
इसलिए पाकिस्तान हार गई थी..
जैसे टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा टॉस कॉइन दूर फेंकते हैं, ताकि विरोधी टीम के कैप्टन ना देख सकें, इससे रोहित टॉस जीत जाते हैं. टीम इंडिया पिच बदल देती है. अपनी बैटिंग के लिए बैटिंग पिच तैयार करवाती है, विरोधी टीम की बैटिंग के लिए बॉलिंग पिच तैयार करवाती है. टीम इंडिया को अलग बॉल दी जाती है जो बहुत स्विंग और स्पिन होती है. विरोधी टीमों को अलग बाल दी जाती है, जो स्विंग और स्पिन नहीं होती. विश्वकप BCCI का Event है ICC का नहीं. स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान नहीं बजता, इसलिए पाकिस्तान हार गई थी.
बहानेबाजों की कोरी कल्पना
ये वो बहाने हैं, जो अलग-अलग टीमों के पूर्व खिलाड़ी या खेल पत्रकार बता रहे हैं. आज हम इन्हीं बहानों का विश्लेषण करने जा रहे हैं. हार के बाद बनाए जा रहे ये बहाने, बहानेबाजों की कोरी कल्पना है. इन पर जवाब देते भी नहीं बनता है. लेकिन फिर भी हम इसका विश्लेषण करेंगे ताकि इससे भारत की जीत से चिढ़ने वाले लोगों का दर्द बढ़े और टीम इंडिया की जीत से खुश होने वालों को अच्छा महसूस हो. सबसे बड़ी Conspiracy Theory पिच बदलने को लेकर बनाई जा रही है. इसमें दो तरह के दावे किए गए हैं. पहला तो ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले ही पिच को बदल दिया गया था. दूसरी Theory ये है कि टीम इंडिया अपनी बैटिंग के समय बैटिंग पिच पर मैच करवाती है और विरोधी टीम के आने पर बॉलिंग पिच पर बैटिंग करवाती है.
British अखबार ने लिखा..
British अखबार Daily Mail ने एक खबर छापी कि न्यूजीलैंड से होने वाली सेमीफाइनल मैच के लिए, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच को एक दिन पहले बदल दिया गया. इस खबर के बाद ये Conspiracy Theory बनाई जाने लगी कि टीम इंडिया ने ICC के साथ मिलकर, अपने मुताबिक पिच पर मैच करवा दिया. दावा ये किया गया कि न्यूजीलैंड टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करती है. इसलिए वो बॉलिंग पिच चाहती थी. लेकिन एक दिन पहले ही Used पिच पर मैच करवाना तय कर दिया गया. पिच बदल दिए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कई पूर्व क्रिकेटर्स और खेल पत्रकारों ने सेमीफाइनल मैच को नई पिच के बजाए, पहले ही इस्तेमाल की जा चुकी पिच पर करवाने पर सवाल उठाए है. ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने के लिए ICC ये सारे कदम उठा रहा है.
आरोपों में कोई दम नहीं
हालांकि इस तरह के आरोपों में कोई दम नहीं है. जिसने भी ये मैच देखा होगा, वो जानते हैं कि इस टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने 397 रन बना दिए थे. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने भी बैटिंग करके 300 से ऊपर रन बना डाले थे. वो 70 रन से मैच हारे. तो ये कहना गलत होगा कि पिच का फायदा किसी एक टीम को मिला. ICC ने इस मुद्दे पर हो रहे विवाद को शांत कर दिया. ICC ने पिच बदलने के मामले में कहा है कि ‘इतने लंबे Events के दौरान आखिर में Pitch Rotation का होना आम बात है. ऐसा पहले भी कई बार किया जा चुका है. Venue Curator की सिफारिश और Host से बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया.
ICC ने आरोपों की हवा निकाल दी
ICC का अपना एक Pitch Consultant होता है. उन्हें इस बारे में पहले से जानकारी दे दी गई थी. उनका मानना है कि जो पिच इस्तेमाल की जा रही है, उसपर भी अच्छा क्रिकेट खेला जाएगा.’ यानी ICC ने एक बार में ही Conspiracy Theory की हवा निकाल दी. जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि सेमीफाइन से पहले 45 मैच हुए. जिसमें 4 बार आखिरी मौके पर पिच को बदलने का फैसला ICC ने लिया था. यानी ऐसा नहीं है कि सेमीफाइनल के लिए खासतौर से पिच बदल दी गई हो. ये ICC की SOP का हिस्सा था.
रोहित शर्मा के टॉस को लेकर विवाद
एक Conspiracy Theory रोहित शर्मा के टॉस को लेकर भी फैली हुई है. ये आरोप लग रहे हैं कि रोहित शर्मा टॉस करते वक्त toss coin को दूर फेंकते हैं, जिससे विरोधी टीम के कैप्टन, toss देख ना पाएं. आरोप है कि इसका लाभ रोहित शर्मा को दिलवाया जाता है, मैच रेफरी, रोहित के टॉस जीतने की घोषणा कर देते हैं. इस तरह के आरोपों पर केवल हंसा जा सकता है. कुछ पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर इसको लेकर बवाल खड़ा कर रहे हैं. इसे पाकिस्तान की विश्व कप में हुई बेइज्जती से भी जोड़ा जा रहा है. पाकिस्तान टीम का जो हाल, इस विश्वकप में हुआ है, उससे पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर चिढ़े हुए हैं. यही वजह है कि वो अलग अलग तरह की Conspiracy Theory लेकर आ रहे हैं. वैसे उन्हें भी मालूम है कि ये सब झूठ है, लेकिन हार भुलाने के लिए ये ख्याल अच्छा है. तो जिन लोगों को लगता है कि रोहित शर्मा, टॉस जीतने के लिए टॉस काइन को फिक्स कर लेते हैं. उनके लिए हम इस विश्वकप में भारत के मैचों से जुड़ा आंकड़ा लेकर आए हैं.
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने toss जीतकर बैटिंग चुनी थी.
दूसरा मैच अफगानिस्तान से था, जिसमें ऑफगानिस्तान ने toss जीतकर बैटिंग चुनी थी.
तीसरा मैच पाकिस्तानी से था, जिसमें भारत ने toss जीता था और गेंदबाजी चुनी थी.
चौथा मैच बांग्लादेश से था, जिसमें बांग्लादेश ने toss जीतकर बैटिंग चुनी थी.
पांचवा मैच न्यूजीलैंड से था जिसमें भारत ने toss जीतकर बॉलिंग चुनी थी.
छठवां मैच इंग्लैड से था, जिसमें इंग्लैंड ने toss जीकर बॉलिंग चुनी थी.
सातवां मैच श्रीलंका से था, जिसमें श्रीलंका ने toss जीकर बॉलिंग चुनी थी.
आठवां मैच South Africa से था, जिसमें भारत ने toss जीता और बैटिंग चुनी थी
नौवां मैच Netherlands के साथ था, जिसमें भारत ने toss जीतकर बैटिंग चुनी थी.
New Zealand के साथ हुए सेमीफाइनल मैच में भारत ने toss जीता और बैटिंग चुनी थी.
रोहित शर्मा ने 5 टॉस जीते
इस तरह से देखा जाए तो विश्वकप के अपने 10 मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 टॉस जीते हैं, यानी 5 बार हारे भी हैं. तो अगर भारत की जीत से चिढ़ने वाले लोग, टॉस के फिक्स होने की बात कह रहे हैं, तो इस पर क्या ही कहा जा सकता है. टॉस कॉउन दूर फेंकने के मामले में सवाल उठाने वालों को भी हम नियमों के बारे में बताना चाहते हैं. अक्सर जिस मैच में मेजबान टीम खेल रही होती है, तो ICC की ओर से नियुक्त मैच रेफरी टॉस कॉइन उछालने के लिए मेजबान टीम के कैप्टन को ही बुलाते हैं. इस दौरान Call करने का अधिकार यानी Heads या Tails बोलने का अधिकार मेहमान टीम को दिया जाता है. इसके बाद मैच रेफरी ही टॉस का निर्णय सुनाते हैं. फिर चाहे टॉस कॉइन पास में गिरा हो या बहुत दूर जाकर गिरा हो. यानी टॉस कौन जीता और कौन हारा, इसका निर्णय मैच रेफरी करता है. वो मैच रेफरी, जिसे ICC ने नियुक्त किया होता है, और जिसपर मैच को सही तरीके से कराने की जिम्मेदारी होती है.
BCCI ने ICC से फिक्सिंग कर ली?
तो अगर कोई ये आरोप लगा रहा है कि टॉस फिक्स कर लिया जाता है, तो ये सरासर गलत है. अगर कोई ये कहता है कि BCCI ने ICC से फिक्सिंग कर ली है, तो आपको बता दें कि पूरी दुनिया में क्रिकेट खिलाने वाली एक ही इंटरनेशनल संस्था है और वो International Cricket Council ही है. तो अब अगर कोई ये आरोप लगा दे कि वही बिक चुकी है तो फिर ऐसे आरोप लगाने वाले से कोई कुछ नहीं कह सकता. जबसे पाकिस्तानी टीम इस विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर हुई है, तभी से पाकिस्तान में भारत की जीत को लेकर जलन बढ़ती जा रही है. toss fixing, पिच बदल देना, इस तरह की Conspiracy Theory का जन्म पाकिस्तान से ही हुआ है. यही नहीं, पाकिस्तान में एक विवाद और खड़ा करने की कोशिश की गई थी. आरोप लगाए जा रहे थे कि भारत, मैच के दौरान अपने फायदे के लिए ball ही बदल देता है. यानी bowling के वक्त ज्यादा swing वाली ball ले लेता है और batting के वक्त विरोधी टीम को swing और spin ना होने वाली ball दे देता है.
DRS को लेकर भी सवाल
यही नहीं यहां तक कहा जा रहा है जो ball भारतीय टीम को दी जाती है, उसमें chip लगी हुई है. वो भारतीय गेंदबाजों के हिसाब से swing करती है, spin करती है यहां तक कि bounce भी करती है. यही नहीं भारतीय गेंदबाज chip वाली गेंद से जहां चाह रहे हैं वहीं पर गेंद फेंक पा रहे हैं. अब आप पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर की मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाइए. पाकिस्तानी टीम की शर्मानक हार से निराश और टीम इंडिया के विजय रथ से परेशान ये लोग, वही होंगे जो कुछ दिन बाद कोहली और रोहित के bat में spring होने का आरोप लगाएंगे. इस तरह के आरोपों से पता चलता है कि भारत का जश्न देखकर, हमारे विरोधियों में केमिकल लोचा हो गया है. यही नहीं DRS को लेकर भी पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर परेशान हो रहे हैं. उनके मुताबिक DRS की मदद से भी भारत को जितवाया जा रहा है.
इंडिया ने पाक को बुरी तरह हराया
आपको याद होगा कि जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लीग मैच में बुरी तरह से हराया था. उसके बाद पाकिस्तान टीम के coach mickey arthur ने अजीब सा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान इसलिए हारा क्योंकि उस दिन स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान नहीं बज रहा था. मतलब उनकी coaching पर सवाल ना उठे, इसके लिए उन्होंने अलग ही बहाना बनाया.
भारत में आधे से ज्यादा डॉक्टर ‘फर्जी’ हैं !बाइडेन-जिनपिंग ‘बे-मतलब मुलाकात’ का वीडियो विश्लेषण
देखिए #DNA LIVE Sourabh Raaj Jain के साथ#ZeeLive #ZeeNews #DNAWithSourabh #TeamIndia #FakeDoctor #JoeBiden #XiJinping @saurabhraajjain https://t.co/qGboR5vA2B
— Zee News (@ZeeNews) November 16, 2023



Source link

You Missed

Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can't even buy cup of tea with it
Top StoriesNov 5, 2025

महाराष्ट्र के किसान को फसल नुकसान के लिए 6 रुपये की सहायता मिली, बोले – इससे एक कप चाय भी खरीद नहीं सकते

किसानों को 6 रुपये का ही भुगतान, सरकार को शर्म आनी चाहिए: किसान महाराष्ट्र के कुछ जिलों में…

'Missing' Gujarat man's skeleton found under kitchen; police detain wife, lover in 18-month-old case
Top StoriesNov 5, 2025

गुजरात के एक व्यक्ति का 18 महीने पुराना शव मिला, जिसका शव घर के किचन के नीचे पाया गया; पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के फतेहवाड़ी क्षेत्र में एक महिला के खाली घर के नीचे से एक…

Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
Top StoriesNov 5, 2025

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चल रहे कानूनी और राजनीतिक विवाद के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है

रांची: आखिरकार, अपनी सेवानिवृत्ति के बाद सात महीने बाद, डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे की खबरें मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Scroll to Top