पाकिस्तान से उलटफेर का इंतजार… नंबर-1 बन जाएगा भारत, प्वाइंट्स टेबल में चल रहा गजब ‘नंबर गेम’| Hindi News

admin

पाकिस्तान से उलटफेर का इंतजार... नंबर-1 बन जाएगा भारत, प्वाइंट्स टेबल में चल रहा गजब 'नंबर गेम'| Hindi News



WTC Points Table: भारत और पाकिस्तान, दो ऐसे देश जिनके बीच अक्सर 36 का आंकड़ा देखने को मिलता है. खेल जगत में जब दोनों टीमें भिड़ती हैं तो एक-दूसरे को हराने के लिए बेताब रहती हैं. इन दिनों दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अलग-अलग टीमों से टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. एक तरफ पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका का खेल खराब करने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ टीम इंडिया लेकिन WTC फाइनल के लिए जद्दोजहत कर रही है. अब ऐसा संयोग बना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान की जीत की दुआ करनी पड़ सकती है. 
पाकिस्तान कर पाएगा उलटफेर?
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं. गाबा टेस्ट ड्रॉ पर रुका और टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. चौथा मुकाबला खेलने के लिए दोनों टीमें 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेलेंगी. इसी तारीख को पाकिस्तान टीम भी साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में टक्कर देने उतरेगी. अगर इन मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की टीमें जीत जाती हैं तो प्वाइंट्स टेबल में भारी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है. पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका को मात देना टीम इंडिया को फायदा दे सकता है. लेकिन सवाल है कि क्या पाकिस्तान ये उलटफेर कर पाएगा.
टॉप पर है साउथ अफ्रीका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें हैं.  पाकिस्तान की टीम भले ही टेबल में 7वें नंबर पर है लेकिन जीत का फायदा भारत को दिला सकती है. अगर साउथ अफ्रीका पहला मुकाबला हार जाती है तो इस टीम से ताज छिन जाएगा.
ये भी पढ़ें.. अंपायर के फैसले पर शक पड़ा भारी.. तेज गेंदबाज पर ICC ने लिया एक्शन, अब भरना पड़ेगा जुर्माना
टीम इंडिया फिर बन सकती है नंबर-1 
मेलबर्न में टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को मात देने में कामयाब होती है तो नंबर-1 बन जाएगी. लेकिन ये नंबर गेम पाकिस्तान की जीत पर निर्भर करेगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीतने के बाद भारत के अंक 55.88 से बढ़कर 58.33 प्रतिशत हो जाएंगे. वहीं,  ऑस्ट्रेलिया की टीम 58.89 से घटकर 55.21 अंकों के साथ नीचे खिसक जाएगी. 



Source link