नई दिल्ली: ICC टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके बाद से ही टीम इंडिया में खलबली मची हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खेल पर नाराजगी जाहिर की है. चेतन शर्मा ने कहा कि महामुकाबले में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार थी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से कभी हारा नहीं था. भारत की हार होते देखना मुश्किल था. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब खेल दिखाया, उनसे ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी.
टीम इंडिया में मची खलबली
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और उसे 151 रनों तक ही सीमित रखा. 152 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. पाकिस्तान के सलामी जोड़ी मोहम्मद रिजवान के नाबाद 79 और कप्तान बाबर आजम के नाबाद 68 रनों के बदौलत टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. पाकिस्तान से हारने के बाद चेतन शर्मा इससे काफी निराश दिखे.
चीफ सेलेक्टर टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाराज
चेतन शर्मा ने कहा, ‘भारत की हार होते देखना मुश्किल था. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की योजनाओं ने विराट की सेना को परास्त कर दिया.’ बता दें कि भारत टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के हाथों से हारा. यह भारत की बेहद शर्मनाक हार रही. पाकिस्तान के सलामी जोड़ी मोहम्मद रिजवान के नाबाद 79 और कप्तान बाबर आजम के नाबाद 68 रनों के बदौलत टीम ने एकतरफा जीत हासिल की.
पाकिस्तान ने भारत को रन नहीं बनाने दिए
जब पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया तो उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारत के ऑपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल को जल्दी आउट कर दिया. पाक के शाहीन अफरीदी और हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को आखिरी तक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. भारत के कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. इसका नतीजा यह हुआ कि भारत का स्कोर 151 रनों तक ही पहुंच सका. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के रिजवान और बाबर आजम ने शानदार पारी खेल भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…