पाकिस्तान से एक-एक कर यूपी आई 22 दुल्हनें, अब हो गया 500 का परिवार, SP बोले- सभी थानों की टीमें…| 22 brides came to up one by one from pakistan now the family has become 500 sp said Police team is monitoring

admin

पाकिस्तान से एक-एक कर यूपी आई 22 दुल्हनें, SP बोले- सभी थानों की टीमें...

Last Updated:May 05, 2025, 23:30 ISTMoradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक-एक कर 22 पाकिस्तानी दुल्हनें आ गईं. उन्हें यहां रहते हुए इतने साल हो गए कि वह दादी बन चुकी हैं. उनके अलग-अलग परिवारों के 500 सदस्य हो चुके हैं. पुलिस सबकी जांच कर रही है…और पढ़ेंमुरादाबाद में रह रहे पाकिस्तानियों पर पुलिस की पैनी नजर.
हाइलाइट्समुरादाबाद में रह रहे पाकिस्तानियों की जांच जारी.22 दुल्हनें एक-एक कर साल 1950 में मुरादाबाद आई थीं.अब उनका परिवार बढ़ते-बढ़ते 500 सदस्यों का हो गया.मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अब भी 500 पाकिस्तानी रहे हैं. साल 1950 में एक-एक कर 22 दुल्हनें सीमा पार कर भारत आई थीं. वह तब से ही लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रह रही हैं. उनके 95 बच्चे हुए, जिससे कई परिवार बन गए. धीरे-धीरे कर सभी की संख्या 500 हो चुकी है. एसपी रणविजय सिंह ने कहा – सभी थानों की टीमें उनकी निगरानी कर रही हैं. उनके डॉक्यूमेंट्स खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस ने मुरादाबाद में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाएं लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं, जिनके करीब 95 बच्चे हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं ऐसी हैं जो दादी बन चुकी हैं. अपने बच्चों और पोते पोतियों के साथ इनके परिवारों में अब लगभग 500 से ज्यादा सदस्य हो गए हैं. पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस की टीम इन सभी पर अपनी निगरानी की हुई है. यह भी जानकारी कर रही है कोई इनलीगल तो मुरादाबाद में नहीं रह रहा है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार सख्त हो गई है. भारतीय अधिकारियों ने शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है. तो वहीं, लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़ी निगरानी कर दी है. जानकारी के अनुसार 1950 के आसपास मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाएं भारतीय पुरुषों से शादी करने के बाद पाकिस्तान से भारत आई. दशकों से यहमहिलाएं मुरादाबाद जिले में रह रही हैं. शादी के बाद इन महिलाओं ने करीब 95 बच्चों को जन्म दिया जो बच्चे अब बड़े हो गए जिनकी शादियां हो गईं और उन बच्चों के बच्चे भी हो गए.

यह भी पढ़ेंः डरना मत जब 7 मई को बजे युद्ध वाला सायरन, कैसा होता है, क‍ितनी दूर तक आवाज करता है, जानें हर सवाल का जवाब

अब हुए 500 सदस्य22 पाकिस्तानी महिलाओं में ज्यादातर दादी बन चुकी हैं. कुल मिलाकर इन परिवारों में अब लगभग 500 सदस्य हो गए हैं. दशकों पहले आई महिलाओं ने अपनी पाकिस्तानी नागरिकता भले ही बरकरार रखी हो, लेकिन उनके बच्चों ने भारतीय नागरिकता हासिल कर ली है. हालांकि महिलाओं के पास भारत सरकार का जारी आधार कार्ड और राशन कार्ड भी है, लेकिन उसके बाबजूद किसी ने भारतीय नागरिकता हासिल नहीं की है, लेकिन जानकारी मिल रही है कि सभी ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है.

पुलिस की पैनी नजरइस मामले में एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में 22 लोग है उसमें दो रेफर्ड हैं. जो लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं, सबकी प्रोफाइल हमारे पास है. इनकी नियमानुसार जो निगरानी की जाती है वो की जा रही है. हमारे सभी थानों की और लोकल इंटेलिजेंस की टीम इस बात की निगरानी कर रही है कि यहां कोई इनलीगल तो नहीं रह रहा है. उसका लोकल डॉक्यूमेंट है कि नहीं, अगर किसी के पास लीगल वैलिड डॉक्युमेंट नहीं है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Location :Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपाकिस्तान से एक-एक कर यूपी आई 22 दुल्हनें, SP बोले- सभी थानों की टीमें…

Source link