Sports

पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान में जमकर चली गोलियां, वायरल हुआ जश्न का ये Video| Hindi News



Gunfire Celebrations: अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप और वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है. पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक खेले गए आठ वनडे इंटरनेशनल मैचों में यह अफगानिस्तान की पहली ODI जीत थी और यह जीत वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में आई. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को पीटने के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जश्न का माहौल नजर आया.
पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान में जमकर चली गोलियांवर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गोलियां चलाकर जश्न मनाया गया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जश्न के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में कुछ लोग काबुल की सड़कों पर गोलियां चला रहे हैं. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में लोगों को पटाखे और गोलियां चलाते हुए देखा गया है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद 15-20 मिनट तक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पटाखे और गोलियां चलाकर जश्न मनाया गया है. 
काबुल में जश्न का ये Video हुआ वायरल 
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गोलीबारी, जयकार और आतिशबाजी के साथ सेलिब्रेशन किया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली यह जीत अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बराबर ही थी. बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध हैं. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ ने X पर लिखा, ‘अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. हमारी नेशनल क्रिकेट टीम, बोर्ड और सभी अफगान नागरिकों को इस जीत की बधाई.’
 (@mufaddal_vohra) October 23, 2023

 (@JaikyYadav16) October 23, 2023

 (@mufaddal_vohra) October 23, 2023

अफगानिस्तान ने अपना लोहा मनवाया
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने सोमवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इंग्लैंड को हराने के बाद मुझे लगता है कि यह एक बार फिर देश के लिए टीम अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.’ बता दें कि इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले अफगानिस्तान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में एक और उलटफेर कर दिया. अफगानिस्तान की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है. इससे उसके पांच मैच में चार अंक हो गए हैं. पाकिस्तान के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन लगातार तीसरी हार से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है.



Source link

You Missed

Chhattisgarh family socially boycotted, house demolished allegedly due to 'not voting' for Sarpanch
Top StoriesSep 20, 2025

छत्तीसगढ़ की एक परिवार को समाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा, उनका घर कथित तौर पर ‘सरपंच के लिए मतदान नहीं करने’ के कारण तोड़ दिया गया।

एक महिला ने कहा, “हमने पहले ही नावागढ़ तहसीलदार और थाना प्रभारी को लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन…

Scroll to Top