Sports

pakistan play most 200 international t20 match indian team on second number west indies third | Team India: भारत नहीं, क्रिकेट की दुनिया में छाई अब ये टीम! T20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाला बना पहला देश



Indian Team In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट खेल का सबसे छोटा फॉर्मेट है, जहां जब बल्लेबाज छक्के लगाता है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है, उसके पास घाकड़ बल्लेबाज से लेकर खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं. लेकिन अब पाकिस्तान (Pakistan) टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आज तक दुनिया में कोई भी नहीं बना पाया है और टी20 क्रिकेट में ये रिकॉर्ड बनाने वाले वाला पाकिस्तान पहला देश है. आइए जानते हैं, इस रिकॉर्ड के बारे में. 
Pakistan टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड 
पाकिस्तानी टीम (Pakistan) इंग्लैंड के साथ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज अभी 2-2 से बराबरी पर है. सीरीज का चौथा टी20 मैच खेलने के साथ ही पाकिस्तान टीम टी20 इंटरनेशनल में 200 मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है. पाकिस्तान ने 200 टी20 मैच खेलते हुए 122 में जीत दर्ज की है. वहीं, 70 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 
A journey that began in 2006 
We are playing ouh T20I today – the first team to achieve this landmar#BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/LKBeNoaj5X
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 25, 2022
दूसरे नंबर पर है भारतीय टीम
भारतीय टीम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत ने अभी तक 182 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से 116 में जीत दर्ज की है. भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी, तो वहीं पाकिस्तानी टीम ने साल 2009 में युनुस खान के कप्तान रहते टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम है, जिसने 171 मैच खेले हैं. 
T20 World Cup में होगी भिड़ंत 
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच हाल ही में एशिया कप 2022 में मुकाबला खेला गया था, जहां दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता था. अब दोनों ही टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा, जिसका सभी फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

India, Bahrain strengthen defence and security ties, move toward key trade and investment pacts
Top StoriesNov 3, 2025

भारत और बहरीन ने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत किया, और महत्वपूर्ण व्यापार और निवेश समझौतों की ओर कदम बढ़ाया

भारत और बहरीन के बीच निवेश और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए वार्ता जारी है। विदेश मंत्री एस…

Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
Top StoriesNov 3, 2025

अकासा एयर के 100 से अधिक उड़ानें विश्व कप फाइनल के दौरान महिला क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगे के रंग में रोशन हुईं।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी विश्व कप फाइनल में समर्थन देने के लिए, अकासा…

मोरिंगा के फायदे
Uttar PradeshNov 3, 2025

इम्युनिटी, स्किन, हड्डियां… किस चीज़ में फायदेमंद नहीं है मोरिंगा? फायदे जानने के बाद रह जाएंगे हैरान – उत्तर प्रदेश समाचार

मोरिंगा यानी सहजन का पेड़ भारत में प्राचीन समय से ही सेहत और पोषण का खज़ाना माना जाता…

Scroll to Top