Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 44वें मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान का टॉप-4 में जगह बनाना लगभग नामुमकिन हो गया है. पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 अंक हैं. टीम को न्यूजीलैंड से बेहतर रनरेट करते के लिए बड़े मार्जिन से यह मैच जीतना होगा जोकि नामुमकिन है. आइए आपको बताते हैं अब कैसे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के ना के बराबर चांस हैं.
पाकिस्तान की सारी उम्मीदें खत्मइंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय हो गया. पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड के 9 मैचों में 10 अंक हैं. पाकिस्तान अगर इस मैच में जीत भी जाता है तो उसका रनरेट न्यूजीलैंड से कम ही रहेगा. न्यूजीलैंड का रनरेट +0.743 है जबकि पाकिस्तान का +0.036 है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में कोई चमत्कार भी अब नहीं पहुंचा सकता है. आइए आपको पूरा समीकरण बताते हैं.
बहुत बड़े अंतर से जीतना होगा मैच
यदि इंग्लैंड 50 रन का टारगेट देता है तो पाकिस्तान को 2 ओवर में चेज करना होगा.यदि इंग्लैंड 100 रन का टारगेट देता है तो पाकिस्तान को 2.5 ओवर में चेज करना होगा.यदि इंग्लैंड 150 रन का टारगेट देता है तो पाकिस्तान को 3.4 ओवर में चेज करना होगा.यदि इंग्लैंड 200 रन का टारगेट देता है तो पाकिस्तान को 4.3 ओवर में चेज करना होगा.यदि इंग्लैंड 300 रन का टारगेट देता है तो पाकिस्तान को 6.1 ओवर में चेज करना होगा.
ये सारे समीकरण इस बात की गवाही दे रहे हैं कि पाकिस्तान को अब कोई चमत्कार भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सकता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.
CBI registers case against eight, including six PGIMER employees, in patient welfare grant scam
Medicines procured on paper were allegedly sold illegally in the open market. The Private Grant Cell at PGIMER…

