NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला गया. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान था, लेकिन जीत यहां भी नसीब नहीं हुई. मजे की बात है कि पाकिस्तान की तरफ से 12 खिलाड़ी बैटिंग करने उतरे और 11वें नंबर के बैटर ने फिफ्टी भी ठोकी, लेकिन फिर भी लाज बचाने में कामयाब नहीं हुए. पाकिस्तान को 73 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा
बाबर-रिजवान हुए फ्लॉप
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कीवी टीम की तरफ से आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली. मिचेल हे ने पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए. उन्होंने 7 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से टीम के स्कोर को 292 तक पहुंचा दिया. जवाब में पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम भी दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुए.
कौन था 11वां बल्लेबाज?
मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से 12 खिलाड़ी बैटिंग करने उतरे. नसीम शाह की सरप्राइज एंट्री हो गई, जबकि वह प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, उन्हें हारिस रऊफ से रिप्लेस किया गया क्योंकि वह एक घातक बाउंसर का शिकार हो गए थे. रऊफ को हेलमेट पर बॉल लगने के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा और वह वापसी नहीं कर सके. जिसके बाद अंत में नसीम शाह को मैदान में उतारा गया.
ये भी पढे़ं… NZ vs PAK: पाकिस्तान का हाल बेहाल… बाबर-रिजवान ने कटाई नाक, न्यूजीलैंड ने किया सीरीज पर कब्जा
फहीम अशरफ ने बचाई लाज
पाकिस्तान ने महज 65 के स्कोर पर अपने 6 बल्लेबाजों को खो दिया था. इसके बाद फहीम अशरफ ने टीम की लाज बचाई. उन्होंने 80 गेंद में 73 रन बनाए और मैच में जान डाली, लेकिन फिर आउट हो गए. अंत में नसीम शाह ने भी बल्ले से दम दिखाया और 44 गेंद में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 51 रन की पारी खेली. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. 293 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 208 के स्कोर पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
Acid attack on beauty parlour owner on outskirts of Patna
PATNA: A beauty parlour owner was allegedly attacked with acid in Mokama on the outskirts of Patna, police…

