BAN vs PAK: पाकिस्तान का ग्राफ क्रिकेट की दुनिया में हर दिन गिरता नजर आ रहा है. छोटी-छोटी टीमों के सामने पाकिस्तान की टीम जीत की भीख मांग रही है. अफगानिस्तान और आयरलैंड से पहले ही पाकिस्तान की बेइज्जती हो चुकी है, अब बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में धूल चटाकर इतिहास रच दिया है. पहले ही टी20 सीरीज में पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती देखने को मिली थी. अब सलमान अली आगा की कप्तानी वाली टीम मुंह छिपाने को मजबूर होगी. दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 8 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान ने जीता था टॉस
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने शुरुआत शानदार की थी, क्योंकि बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर सस्ते में आउट हुआ. लेकिन फिर बैटिंग करने आए जाकिर अली और मेहदी हसन, दोनों के बीच शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली. जाकिर अली ने शानदार अर्धशतक ठोका, उन्होंने 48 गेंद में 5 छक्कों और एक चौके के दम पर 55 रन ठोक डाले. दूसरी तरफ मेहदी हसन ने भी 33 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को लड़ने लायक बना दिया.
134 रन का टारगेट
पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी, अहमद दनियाल और सलमान मिर्जा ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की टीम ने जाकिर अली और मेहदी हसन की पार्टनरशिप की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 133 रन टांग दिए. पाकिस्तान टीम इस मामूली टारगेट के लिए भी रनों की मोहताज नजर आई और बांग्लादेश ने एक रोमांचक जीत दर्ज की.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले ‘महाभारत’… गिल-स्टोक्स की ‘जुबानी जंग’ ने बढ़ाई सरगर्मी, मैदान में बरसेगी ‘आग’
47 रन पर गिरे 7 विकेट
पाकिस्तान की बैटिंग से शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम ने 50 के भीतर ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया. 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा ही नहीं पार कर सके. फहीम अशरफ ने 8वें नंबर पर उतरकर फिफ्टी ठोकी और टीम की लाज बचाई, लेकिन जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए. पूरी पाकिस्तान टीम महज 125 के स्कोर पर सिमट गई. साल 2015 के बाद बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी. 2015 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश दौरे पर एक ही मुकाबला खेला था जिसमें हार झेली थी.
Food safety concerns rise in J&K after multiple seizures of contaminated food
SRINAGAR: Food safety concerns are mounting in Jammu and Kashmir, with seizures of contaminated items ranging from biscuits…

