पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर बोलीं पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी…पीएम ने लिया मेरे सिंदूर का बदला!

admin

पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं...पीएम ने लिया मेरे सिंदूर का बदला!

Last Updated:May 07, 2025, 13:09 ISTOperation Sindoor Update: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में जबरदस्त तरीके से एयर स्ट्राइक की है. भारत की कार्रवाई के बाद पहलगाम हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों के परिवारों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मि…और पढ़ेंX

शुभम द्विवेदीहाइलाइट्सपीएम मोदी ने लिया सिंदूर का बदला, बोलीं ऐशान्याएयर स्ट्राइक से शहीदों के परिवारों को मिली राहतकानपुर में सेना की कार्रवाई पर जश्न का माहौलकानपुर:- अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद से पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी जी से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहा था. अब जब भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की है, तो पूरे देशभर में गर्व और संतोष की लहर है. इस कार्रवाई ने उन परिवारों को कुछ सुकून दिया है, जिन्होंने आतंकवाद के चलते अपनों को हमेशा के लिए खो दिया है. ऐसा ही एक परिवार है कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के हाथीपुर गांव में रहने वाले शहीद शुभम द्विवेदी का, जिन्होंने बातचीत के दौरान क्या कुछ कहा है, चलिए जानते हैं

पीएम ने मेरे सिंदूर का ले लिया है बदलाशुभम की पत्नी ऐशान्या ने भावुक होकर कहा, पीएम मोदी ने मेरे सिंदूर का बदला ले लिया है. जिन महिलाओं ने अपने पति को खोया, उन्हें आज कुछ शांति जरूर मिली होगी. ऐशान्या ने आगे कहा, भारतीय सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है. हमें अपनी सेना और पीएम मोदी पर गर्व है. मुझे लगता है अब मेरे पति शुभम द्विवेदी की आत्मा को शांति मिली होगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात हुई एयर स्ट्राइक को उनका पूरा परिवार टीवी पर देख रहा था. जैसे ही कार्रवाई की पुष्टि हुई, परिवार की आंखों में आंसू और दिल में गर्व था. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में ऐशान्या के पति शुभम द्विवेदी मारे गए थे, उसी हमले में 25 से अधिक निर्दोष लोगों की जान भी गई थी. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

पीएम मोदी का आभारी रहूंगा- शुभम के पिताशुभम के पिता संजय द्विवेदी ने भी अपने बेटे की शहादत को याद करते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा आभारी रहूंगा. उन्होंने सिर्फ मेरे बेटे का ही नहीं, बल्कि उस हमले में मारे गए सभी 26 लोगों का बदला लिया है. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई ने पूरे देश को संदेश दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. शहीदों के परिवारों के लिए यह कार्रवाई एक सच्ची श्रद्धांजलि है और देश के हर नागरिक को यह भरोसा भी दिलाती है कि अब हर हमला बेवजह नहीं जाएगा. वहीं अब सेना की इस कार्रवाई के बाद कानपुर में कई जगह जश्न का माहौल है. पटाखे फोड़े जा रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि इस तरीके के करवाई आतंकवादियों को एक कड़ा मैसेज देगी और वह दोबारा इस तरीके की हरकत करने से 10 बार पहले सोचेंगे. वहीं भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि अगर उस पर कोई हमला करेगा तो भारत की सेना अब घर में घुसकर मारेगी.
Location :Kanpur Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं…पीएम ने लिया मेरे सिंदूर का बदला!

Source link