Sports

Pakistan lost to zimbabwe in t20 world cup shoaib akhtar criticized on average and poor selection PAK vs ZIM | शर्मिंदा करने वाला, और सेलेक्ट करो औसत दर्जे के खिलाड़ियों को… PAK क्रिकेट पर जमकर बरसा दिग्गज



Shoaib Akhtar on Pakistan Loss vs Zimbabwe : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ ऐसा उलटफेर शायद ही कभी हुआ हो. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में उसे गुरुवार को जिम्बाब्वे ने हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने प्रतिक्रिया जाहिर की. जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के राष्ट्र-प्रमुख तक के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया. इस बीच पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट पर जमकर बरसे. उन्होंने टीम चयन पर भी सवाल खड़े किए.
एक रन से हारा पाकिस्तान
पर्थ में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में आमने-सामने थे. जिम्बाब्वे ने मजबूत मानी जा रही पाकिस्तानी टीम पर एक रन से जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए जिसके जवाब में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 8 विकेट पर 129 रन ही बना पाई. पाकिस्तान को अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं मिल सकी है.
शोएब अख्तर हुए गुस्सा
शोएब अख्तर ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया. अख्तर ने कहा, ‘बहुत शर्मिंदा करने वाला, और सेलेक्ट करो औसत दर्जे के खिलाड़ियों को, और चुनो औसत टीम मैनेजमेंट और औसत पीसीबी. यह नतीजा आया है. मैं बहुत निराश हूं. जिम्बाब्वे जैसी टीम से हार गए. अब आप मुश्किल से ही क्वालिफाई (सेमीफाइनल के लिए) कर पाएंगे. अब संभावना जताते रहिए कि ऐसा होगा, वैसा होगा. दक्षिण अफ्रीका हारेगा लेकिन हम ऐसी स्थिति में आए क्यों. याद है मैंने दो महीने पहले वीडियो में कहा था- आप औसत खिलाड़ियों का चयन करोगे तो औसत नतीजे ही आएंगे.’
Average mindset, Average results. Thats the reality, face it. pic.twitter.com/plLZ11Qx0Y
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 27, 2022
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने किया निराश
पर्थ में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स (31) के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए. पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम ने 4 और शादाब खान ने 3 विकेट झटके. पाकिस्तानी टीम शान मसूद की 44 रनों की पारी के बावजूद 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. सिकंदर रजा ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years

Scroll to Top