Alex Hales, Pakistan vs England 1st T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मिली करारी हार के बाद फिर से शिकस्त झेलनी पड़ी. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टी20 मैच में मंगलवार को छह विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने कमाल दिखाया और शानदार अर्धशतक जड़ा.
इंग्लैंड चार गेंद बाकी रहते जीता
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड की कप्तानी संभाल रहे मोईन अली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लिश टीम ने 7 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.
एलेक्स हेल्स का कमाल
एलेक्स हेल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए. हैरी ब्रुक ने 25 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए 42 रन बनाए और नाबाद लौटे. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अच्छा प्रदर्शन किया और 68 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े.
साढ़े तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
एलेक्स हेल्स ने करीब साढ़े तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 मार्च 2019 को खेला था. हेल्स अभी तक 11 टेस्ट, 70 वनडे और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे और टी20 में शतक भी जड़ा है. हेल्स के नाम फिलहाल टेस्ट में 573, वनडे में 2419 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल 1697 रन हैं. हालांकि वह पिछले छह साल से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
ajab gajab news | Viral News | Crime news
Last Updated:December 23, 2025, 11:36 ISTDeoria News: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा होशियार और…

