Pakistan New Chief Selector: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को देश के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया. पीसीबी द्वारा हितों के टकराव की जांच शुरू करने के बाद इंजमाम उल हक ने 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इंजमाम उल हक खिलाड़ियों का प्रबंधन करने वाली कंपनी से जुड़े हैं, जिससे हितों के टकराव की जांच शुरू की गई.
पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा फैसलावहाब रियाज (38 साल) की पहली जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे और न्यूजीलैंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम चयन होगी. पाकिस्तान 14 दिसंबर से सात जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसके बाद 12 से 21 जनवरी तक उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. पीसीबी के रियाज से मशविरा करने के बाद कुछ दिनों में अन्य राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के घोषणा करने की उम्मीद है. वहाब रियाज 2020 के बाद से पाकिस्तान के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में सक्रिय हैं और वह पिछले साल घरेलू लिस्ट ए मुकाबलों में भी खेले थे.
इस दिग्गज को बना दिया नया चीफ सेलेक्टर
वहाब रियाज 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहाब रियाज लगातार तीन वर्ल्ड कप में खेले जिसमें उन्होंने 35 विकेट झटके थे. वहाब रियाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वही तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 46 रन देकर भारत के 5 बड़े बल्लेबाजों को आउट किया था. वहाब रियाज ने इस दौरान वीरेंद्र सहवाग (38 रन), विराट कोहली (9 रन), युवराज सिंह (0 रन), महेंद्र सिंह धोनी (25 रन) और जहीर खान (9 रन) को आउट किया था.
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

