IPL 2025 सीजन के बीच में एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भाग लेने से एक साल तक के लिए बैन कर दिया है. बता दें कि कॉर्बिन बॉश के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) का कांट्रैक्ट है. कॉर्बिन बॉश ने IPL में हिस्सा लेने के लिए PSL से नाम वापस ले लिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके बाद कॉर्बिन बॉश पर एक्शन लेते हुए 1 साल का बैन लगा दिया है.
PCB ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पर लगाया बैन
30 वर्षीय कॉर्बिन बॉश को इस साल जनवरी में PSL ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने डायमंड कैटेगरी में चुना था. हालांकि, मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2025 में चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर बुलाया था, जिसके कारण उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही PSL छोड़ दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इसी बात से मिर्ची लग गई और उसने कॉर्बिन बॉश पर 1 साल का बैन लगा दिया.
कॉर्बिन बॉश ने माफी मांगी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर रिएक्शन देते हुए कॉर्बिन बॉश ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के फैंस और व्यापक क्रिकेट समुदाय से क्षमा याचना करता हूं. PSL एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और मैं अपने कार्यों से हुई निराशा को पूरी तरह समझता हूं. पेशावर जाल्मी के वफादार फैंस, मैं आपको निराश करने के लिए सचमुच माफी चाहता हूं.’
PSL में फिर वापसी करूंगा
कॉर्बिन बॉश ने कहा, ‘मैं अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और इसके परिणामों को स्वीकार करता हूं, जिसमें जुर्माना और पीएसएल से एक साल का प्रतिबंध भी शामिल है. यह एक कठिन सबक रहा है, लेकिन मैं इस अनुभव से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में नए समर्पण और प्रशंसकों के विश्वास के साथ पीएसएल में वापसी करूंगा.’
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

