Uttar Pradesh

पाकिस्तान की वजह से बिगड़ा लखनऊ का मौसम, अगले पांच दिन तक मुसीबत के आसार



लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूतपड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खराब मौसम का असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर रविवार को साफ तौर पर देखने के लिए मिला. लखनऊ में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली. शुक्रवार देर शाम हुई बारिश के बाद रविवार को भी सुबह से ही लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बूंदाबांदी हुई. यही नहीं सुबह से ही बादलों की भी आवाजाही देखने के लिए मिली.रविवार को दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ पहले ईरान फिर अफगानिस्तान इसके बाद पाकिस्तान से होकर गुजर रहा है. पाकिस्तान से होकर गुजरते हुए अब भारत में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में भारत में प्रवेश करते ही इसके असर को देखा जा सकता है. यूं कहें कि पाकिस्तान के मौसम का असर साफ तौर पर लखनऊ पर देखने के लिए मिल रहा है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ इन्हीं देशों से होकर भारत में प्रवेश करता है.मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले पांच दिनों तक इसी तरह मौसम रहेगा. रुक-रुक कर बारिश होगी. किसी जिले में ज्यादा बारिश होगी तो किसी में कम बारिश होगी. तापमान में भी गिरावट आएगी. इसी के साथ अभी तक जो पिछले एक हफ्ते से लखनऊ में अच्छी धूप खिल रही थी, उसमें अब बादलों की आवाजाही रहेगी. बारिश के कारण लखनऊ में दिन का तापमान गिर गया. दिन में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा जबकि रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.पड़ोसी मुल्क के मौसम का असर लखनऊ परलखनऊ पर भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खराब मौसम का असर साफ तौर पर नजर आ रहा है. वहां पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका असर लखनऊ पर नजर आ रहा है. लोगों को पिछले कुछ दिनों में सर्दी से अच्छी राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से लोगों की दिक्कतें बढ़ती हुई नजर आ रही है.रेनकोट पहन कर निकले लोगरविवार को सुबह से ही लखनऊ में हो रही बारिश को देखते हुए लोग रेनकोट पहनकर अपने घरों से बाहर निकले. अगले पांच दिनों तक लोगों को इसी तरह रेनकोट का सहारा लेना पड़ेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 15:28 IST



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top