ICC T20I Rankings: आईसीसी की टी20 रैंकिंग्स में भारत की खतरनाक महिला स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अपना जलवा दिखा दिया है. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड में दीप्ति की फिरकी का जादू गजब चलता नजर आया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक टी20 तीनों टी20 मुकाबलों में दमदार गेंदबाजी की. अब वह जल्द नंबर-1 पर कब्जा करके पाकिस्तानी गेंदबाज को पीछे छोड़ सकती हैं.
नंबर-1 पर कौन?
आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर- 1 पर पाकिस्तानी गेंदबाज सादिया इकबाल हैं. दीप्ति शर्मा और सादिया इकबाल में महज 8 रेटिंग अंक का अंतर है. टी20 की ताजा रैंकिंग में दीप्ति शर्मा को एक स्थान का लाभ मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को एक स्थान पछाड़कर रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है.
तीसरे टी20 में कमाल की गेंदबाजी
दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. दीप्ति अपने प्रदर्शन के दम पर पिछले 6 साल से शीर्ष 10 में बनी हुई हैं. लेकिन, अब तक उन्हें शीर्ष स्थान हासिल नहीं हुआ है. अगर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों में दीप्ति का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वह शीर्ष स्थान हासिल कर सकती हैं.
ये भी पढे़ं.. ट्रिपल सेंचुरी, शतक और रनों का अंबार… WTC चैंपियंस को झेल नहीं पाया जिम्बाब्वे, सीरीज में करारी हार
कैसा रहा करियर?
दीप्ति शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट, 106 वनडे और 127 टी20 खेल चुकी हैं. टेस्ट में 4 अर्धशतक लगाते हुए 319 रन और 20 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. बल्लेबाजी में उनका सर्वाधिक स्कोर 78 और गेंदबाजी में 7 रन देकर 5 विकेट है. वनडे में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2,300 रन बनाए हैं और 135 विकेट लिए हैं. वहीं, टी20 में 1,093 रन बनाने के साथ ही वह 144 विकेट ले चुकी हैं.