Sports

पाकिस्तान के लिए उसका सबसे घातक खिलाड़ी ही बना दुश्मन, फ्लॉप होकर डुबो दी नैया| Hindi News



World Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तानी टीम का सबसे घातक हथियार ही उसके लिए सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है. इस क्रिकेटर ने फ्लॉप होकर लगभग पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नैया डुबोने का काम किया है. ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है. श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के एक फ्लॉप खिलाड़ी की पोल खुल गई है.  
पाकिस्तान के लिए उसका सबसे घातक खिलाड़ी ही बना दुश्मनश्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. खबर लिखे जाने तक शाहीन शाह अफरीदी ने इस मैच में 5 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान 39 रन लुटा दिए. शाहीन शाह अफरीदी को इस दौरान एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ है. एक बात तय हो गई कि ये गेंदबाज अगर वर्ल्ड कप 2023 में इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखता है तो वह पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही वर्ल्ड कप 2023 से बाहर करवा देगा.
फ्लॉप होकर डुबो दी नैया
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के घटिया प्रदर्शन के बाद अब ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने ऐसे गेंदबाज को वर्ल्ड कप 2023 में मौका दिया है. शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों की जिस तरह से पिटाई की जा रही है, उसे देखते हुए ये बिल्कुल भी नहीं लगता कि ये गेंदबाज मैच जिता सकता है. टीम इंडिया के लिए शाहीन शाह अफरीदी की खराब फॉर्म सबसे बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि 14 अक्टूबर को भारत का वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान से मुकाबला होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैचों में अभी तक शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी में न तो दम दिखा है और न ही कोई धार.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

UP Live News: आज लखनऊ आएंगे PM मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, अयोध्या में कड़ाके की ठंड, फिर भी रामनगरी में नहीं थमी आस्था

UP Live News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी बसंतकुंज योजना में…

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

Scroll to Top