NZ vs PAK: पाकिस्तान टीम की हालत बद से बद्तर नजर आ रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पाकिस्तान टीम फुस्स नजर आई, फिर बात चाहे बैटिंग की हो, बॉलिंग की या फिर फील्डिंग की. न्यूजीलैंड टीम ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को 73 रन से रौंदकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुए.
पाकिस्तान ने जीता था टॉस
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड की टीम ने 100 के स्कोर पर अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया था. छठे नंबर पर उतरे मोहम्मद अब्बास ने 41 रन की पारी खेलकर टीम को पटरी पर ला दिया. इसके बाद 7वें नंबर पर उतरे युवा बैटर मिचेल हे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और दमदार पारी खेली.
शतक से चूके मिचेल
मिचेल ने 5वें गियर में बैटिंग की लेकिन बदकिस्मती से शतक से चूक गए. उन्होंने महज 78 गेंद में 7 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 99 रन ठोक डाले. इन पारियों के दम पर कीवी टीम ने स्कोरबोर्ड पर 292 रन टांग दिए. जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फुस्स नजर आया. महज 72 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया था.
ये भी पढ़ें… IPL 2025: गावस्कर की फटकार और अब BCCI का ‘हंटर’… लखनऊ के खिलाड़ी को नवाबी पड़ी भारी, लगा जुर्माना
फहीम-नसीम ने बचाई लाज
एक समय पाकिस्तान की टीम 100 रन के लिए तरसती नजर आ रही थी. लेकिन 7वें नंबर पर उतरे फहीम अशरफ और नसीम शाह ने पाकिस्तान टीम की लाज बचाई. नसीम शाह ने आखिर में आकर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. नसीम शाह प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें हारिस रऊफ की इंजरी के चलते बैटिंग करने का मौका मिला था.
BJP looks set for massive victory
MUMBAI: In the Goa Zilla Panchayat polls, the results of which were declared on Monday, the BJP is…

