Sports

पाकिस्तान जाकर बुरी फंसी वेस्टइंडीज की टीम, इस बड़ी मुश्किल से गुजर रहे सभी खिलाड़ी



नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तानी दौरे पर है. पाकिस्तान की धरती पर वैसे ही कोई टीम आराम से जाने में राजी नहीं रहती है. जैसे-तैसे वेस्टइंडीज ने अपनी एक बिना अनुभव की टीम पाकिस्तान भेजी. अब ये टीम बुरी तरह फंस चुकी है. दरअसल पाकिस्तान पहुंचते ही वेस्टइंडीज की टीम में कोरोना बम फूट गया है. 
बुरी फंसी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद मौजूदा पाकिस्तान दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. विकेटकीपर शाइ होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और हरफनमौला जस्टिन ग्रीव्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराई गई ताजा जांच में संक्रमित पाए गए. सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम डॉक्टर अक्षय मानसिंह भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
6 खिलाड़ी अब तक पॉजिटिव
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, ‘तीनों खिलाड़ी आगामी मैच नहीं खेल सकेंगे और पांचों व्यक्ति क्वारंटाइन में रहेंगे. चिकित्सा अधिकारी उनकी देखरेख करेंगे. उन्हें दस दिन या आरटी पीसीआर जांच नेगेटिव आने तक पृथकवास में रहना होगा.’ वेस्टइंडीज के अब छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं जबकि डेवोन थॉमस ऊंगली में चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
रद्द हो सकती है सीरीज
दोनों बोर्ड के अधिकारी गुरूवार को बैठक करके मौजूदा सीरीज के भविष्य पर फैसला लेंगे. पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढत ले ली है. तीसरा मैच गुरुवार को हाना है जिसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल और हरफनमौला रोस्टन चेस तथा काइल मायेर्स भी कोरेाना संक्रमण के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे.



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

Scroll to Top