IPL vs PSL: आईपीएल के रोमांच के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की शुरुआत 11 अप्रैल को होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम कर रहा है. उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के सामने अपने टूर्नामेंट को सफल बनाने की है. दोनों लीग के प्रसारण समय में टकराव को कम करने के लिए टूर्नामेंट के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया है.
आईपीएल मैच से एक घंटे बाद शुरू होंगे पीएसएल के मुकाबले
पीएसएल मैनेजमेंट ने अपने मैचों का समय आईपीएल मैचों के शुरू होने के एक घंटे बाद निर्धारित किया है. पीएसएल के सीईओ सलमान नसीर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि पीएसएल के मैच पाकिस्तानी समय के अनुसार रात 8:00 बजे शुरू होंगे. इसका मतलब भारत में पीएसएल के मैच रात 8:30 बजे शुरू होंगे. ये समय आईपीएल के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने के एक घंटे बाद है.
ये भी पढ़ें: IPL में पहली बार…43 साल के धोनी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फिर से कप्तान बनकर रचा इतिहास
‘यह एक आदर्श स्थिति नहीं’
यह पहली बार है जब दो लीगों के लॉन्च होने के बाद वे एक ही विंडो में टकरा रहे हैं. नसीर ने कहा कि इस साल की शुरुआत में व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास पीएसएल को अप्रैल-मई विंडो में निर्धारित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. नसीर ने कहा, ”यह एक आदर्श स्थिति नहीं है, लेकिन हमें विश्वास है कि पीएसएल का अपना प्रशंसक आधार है और यह हमेशा की तरह दर्शकों को आकर्षित करेगा. पीएसएल ने हमेशा गुणवत्तापूर्ण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का निर्माण किया है. इस साल भी हमें वही देखने को मिलेगा और अंततः कहीं भी क्रिकेट प्रशंसक सिर्फ प्रतिस्पर्धी, मनोरंजक मैच देखना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें: Pakistan: ‘यहां आकर ढिंढोरा नहीं…’, PSL से पहले बाबर आजम का फूटा गुस्सा, पाकिस्तानी आलोचकों पर बरसे
पीएसएल के मैच में भारत में कहां और कैसे देख पाएंगे?
पाकिस्तान सुपर लीग के दोपहर वाले मैच भारतीय समायनुसार 2:30 बजे शुरू होंगे. वहीं, रात वाले मैच भारतीय समयानुसार 8:30 बजे शुरू होंगे. इस लीग का लाइव प्रसारण भारत में नहीं किया जाएगा. पीएसएल के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Fancode ऐप पर उपलब्ध होगी.
35 किमी कम होगी दूरी, यमुना नदी पर बन रहा पुल, अलीगढ़-पलवल का सफर होगा छोटा-yamuna bridge construction aligarh palwal travel easy 35 km shorter route
Last Updated:December 20, 2025, 14:23 ISTअलीगढ़ से पलवल जाने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. यमुना नदी…

