Sports

Pakistan former cricketer Saeed Ajmal slashed journalist over speaking English language during an interview | Pakistan Cricket: इंटरव्यू लेना है तो मेरी… PAK क्रिकेटर ने इस तरह किया अपने देश के कई क्रिकेटरों को सपोर्ट



Pakistan cricketer on English Language: पाकिस्तान क्रिकेटर किस तरह अंग्रेजी भाषा को लेकर ‘डरते’ हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. कई खिलाड़ियों ने बताया है कि कैसे सबके सामने अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाहट होती थी. अब इसी टीम के पूर्व खिलाड़ी ने एक बात कहकर उन क्रिकेटरों को सपोर्ट किया है जो इंग्लिश बोलने में शर्म करते थे. 45 वर्षीय पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कहा है कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भले ही अंग्रेजी बोलने में परेशानी होती हो, लेकिन वे जो क्रिकेट के मैदान पर कर रहे हैं, उसे पूरी दुनिया देखती है. 
सईद ने किया सपोर्ट
पाकिस्तान के क्रिकेटरों को अक्सर उनकी अंग्रेजी को लेकर ट्रोल कर दिया जाता है. इसमें मौजूदा कप्तान बाबर आजम, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, कामरान अकमल, इंजमाम उल हक जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल अंग्रेजी नहीं बोल पाने वाले अपने देश के खिलाड़ियों के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि किसी के क्रिकेट करियर को इंग्लिश से जोड़ना पूरी तरह गलत है.
‘अंग्रेजी से मुझे नफरत’
सईद अजमल ने क्रिकविक पॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘मुझे अंग्रेजी नहीं आती. जब मैं स्टार परफॉर्मर था और नंबर-1 बना, तब काफी लोगों ने मुझसे कहा कि इंग्लिश में बात करें. मैंने उन्हें कहा कि ये मेरी मर्जी है और मैं इंग्लिश में बात नहीं करूंगा. अगर आपको इंटरव्यू लेना है तो आप मेरी मातृभाषा में मुझसे सवाल करिए. मैं शर्मीला नहीं हूं और होना भी नहीं चाहिए. हमें अंग्रेजी नहीं आती और जो हम कर रहे हैं, उसे पूरी दुनिया देख रही है. दुनिया में वर्ल्ड नंबर-1 का मतलब नंबर-1. दुनिया को हमारे पास आना चाहिए ना कि हमें दुनिया के पास जाना चाहिए. अंग्रेजी भाषा से मुझे नफरत है. आपको अंग्रेजी नहीं आती तो आप बुरे हैं और अगर आती है तो आप दुनिया के सबसे अच्छे क्रिकेटर हैं. आप खेल को इंग्लिश से क्यों जोड़ रहे हैं.’
ऐसा रहा सईद का करियर
सईद अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 178, वनडे में 184 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 85 विकेट लिए. उनकी गिनती पाकिस्तान के स्टार स्पिनरों में की जाती है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 578 विकेट हैं. वह साल 2015 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते नजर आए थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women
Top StoriesDec 26, 2025

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women

Hyderabad: The Government Railway Police (GRP) and Railway Protection Force (RPF) arrested two women of a ‘zip opening’…

Scroll to Top