Sports

pakistan former captain sarfaraz ahmed and saud shakeel heated exchange during training session watch | Watch: पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है… जूनियर खिलाड़ी से भिड़े पूर्व कप्तान!



Pakistan vs Australia Test Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मानों पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. लगातार ऐसे बदलाव हुए हैं जिसने पाक खिलाड़ियों को भी चौंका दिया. बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी. इससे लेकर मैनेजमेंट तक सब कुछ बदल गया है. अब पाकिस्तान के दो खिलाड़ी बीच मैदान में ही भिड़ते नजर आए. यह वीडियो प्रैक्टिस सेशन का है. पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद और सऊद शकील के बीच ट्रेनिंग के दौरान तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली.
ट्रेनिंग के दौरान भिड़े सरफराज-सऊदपाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और बल्लेबाज सऊद शकील के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ होने वाले चार दिन अभ्यास मैच से पहले पाकिस्तान खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग की. वहीं, मौजूद सरफराज और सऊद के बीच बहस हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों प्लेयर एक दूसरे पर जुबानी वार-पलटवार कर रहे हैं.
— (@BukhariLeo14) December 4, 2023
14 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज 
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर-11 के खिलाफ 6 दिसंबर से 4 दिन का अभ्यास मैच खेलेगा. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. वहीं, तीसरा मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद टीम की कमान सौंपी गई थी.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड 
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी.



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top