Sports

pakistan fast bowler wasim akram said one day career should be over | Wasim Akram: वसीम अकरम के इस बयान से फैली सनसनी, कहा- खत्म हो जाना चाहिए क्रिकेट का ये फॉर्मेट



Wasim Akram: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि वनडे क्रिकेट अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिए. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है. इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है.
अकरम के बयान से सनसनी
अकरम ने वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट में कहा, ‘मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिए. इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं लेकिन भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं.’ उन्होंने कहा , ‘सिर्फ नाम के लिए वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है. यह फॉर्मेट अब पुराना हो गया है.’
स्टोक्स के रिटायरमेंट के बाद मचा बवाल
अकरम ने कहा, ‘स्टोक्स का वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला दुखद है लेकिन मैं उसके साथ हूं. एक कमेंटेटर के तौर पर भी वनडे क्रिकेट अब खिंच रहा है. खासकर टी20 के आने के बाद. आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं. 50 ओवर बहुत होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट आसान है. चार घंटे में खेल खत्म. दुनियाभर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है. यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है. टी20 या टेस्ट क्रिकेट. वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है.’
टेस्ट क्रिकेट है सर्वोपरि
अकरम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा , ‘टेस्ट क्रिकेट में जंग के भीतर जंग है. मेरी पसंद हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रहा है. वनडे मजेदार होता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से ही खिलाड़ी की पहचान होती है.’



Source link

You Missed

Sharad Pawar backs probe into Mundhwa land deal linked to grandnephew Parth Pawar
Top StoriesNov 8, 2025

शरद पवार ने मुंढवा भूमि सौदे में अपने पोते पर्थ पवार से जुड़े जांच का समर्थन किया

अकोला: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हवाले से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने…

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top