Sports

Pakistan fast bowler naseem shah proposes urvashi rautela video goes viral | Urvashi Rautela: पहले बना अनजान, अब इस PAK क्रिकेटर ने सरेआम कर दिया उर्वशी रौतेला को प्रपोज!



Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक क्रिकेटर ने भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. यह भी किसी से छिपा नहीं है कि उर्वशी का क्रिकेटरों से अलग ही रिश्ता रहा है. बात चाहे ऋषभ पंत की हो या इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की. दरअसल, पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने उर्वशी को सरेआम शादी के लिए प्रपोज कर दिया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस पाक क्रिकेट ने खुलेआम कह डाली दिल की बात
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने खुलेआम भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें नसीम शाह ने उर्वशी के सवाल पर पहले कहा कि अगर मैं यहां से कुछ कह दूं तो आप लोग इसे वायरल कर देंगे लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर दुल्हन तैयार है तो मैं शादी कर लूंगा.  

उर्वशी ने दी थी जन्मदिन की बधाई 
बता दें कि उर्वशी रौतेला ने नसीम शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी थी. इसके बाद से ही दोनों के बीच की खबरें सामने आने लगी थीं. नसीम शाह को उर्वशी ने बधाई देते हुए लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे’ नसीम शाह. वहीं, नसीम ने भी उर्वशी को इसका जवाब देते हुए कमेंट में लिखा था ‘थैंक्यू’. 
कौन उर्वशी?
उर्वशी रौतेला और नसीम शाह के बारे में बातें एशिया कप 2022 के बाद से सामने आने लगी थीं. उर्वशी इंडिया-पाक का मैच देखने दुबई क्रिकेट स्टेडियम पहुंची थीं. उस मैच में नसीम शाह भी पाकिस्तान की तरफ से खेले थे. मैच खत्म होने के बाद उर्वशी और नसीम शाह का एक फैन-मेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें नसीम शाह ने उर्वशी को लेकर कहा था कि कौन कौन उर्वशी मैं नहीं जानता.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

Scroll to Top