Pakistan exposed again in front of the world Olympic champion Arshad Nadeem made shocking revelations | कंगाल देश देगा भी क्या! चैंपियन खिलाड़ी ने खोली PAK की पोल, ऐलान के बाद भी नहीं दिया इनाम

admin

Pakistan exposed again in front of the world Olympic champion Arshad Nadeem made shocking revelations | कंगाल देश देगा भी क्या! चैंपियन खिलाड़ी ने खोली PAK की पोल, ऐलान के बाद भी नहीं दिया इनाम



पाकिस्तान की दुनिया में एक बार फिर थू-थू हो रही है. इसकी वजह से पाकिस्तान को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले अरशद नदीम के कुछ खुलासे. नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करते हुए भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीता था. 89.45 मीटर का थ्रो करने वाले नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे. नदीम ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बने. अब उन्होंने अपने देश को लेकर जो खुलासे किए हैं उससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान की जगहंसाई हो रही है.
अरशद नदीम ने खोली पोल
पेरिस ओलंपिक में जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम ने कहा है कि मेडल जीतने के बाद उनसे किए गए कई वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. नदीम ने कहा कि उनके लिए की गई भूमि आवंटन की घोषणाएं फर्जी थीं. ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पाकिस्तानी जैवलिन स्टार को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और सरकार, प्रांतीय प्रशासन और निजी संस्थाओं द्वारा वित्तीय पुरस्कारों का वादा किया गया. हालांकि, नदीम को वादा किए गए नकद पुरस्कार विधिवत प्रदान किए गए, लेकिन घोषित भूमि आवंटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
जियो टीवी के हवाले से नदीम ने कहा, “मेरे लिए की गई सभी पुरस्कारों की घोषणाओं में से, सभी भूखंडों की घोषणाएं फर्जी थीं, जो मुझे नहीं मिलीं. हां, घोषित किए गए नकद पुरस्कार मिल गए हैं.” नदीम का यह बयान वहां की सरकार और संस्थानों द्वारा उन्हें जमीन देने के झूठे वादों की पोल खोलता है. नदीम ने कहा कि उनका ध्यान प्लॉट पर नहीं, बल्कि पूरी तरह एथलेटिक करियर पर केंद्रित है. 
नदीम की हुई सर्जरी
पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, नदीम की इंग्लैंड में मांसपेशियों की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई है. वह अब पिंडली की चोट से उबर रहे हैं. पिंडली की इंजरी की वजह से ही वह हाल की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सके थे. सर्जरी कैम्ब्रिज में डॉ. अली बाजवा की देखरेख में की गई. सर्जरी के बाद नदीम ने अपना रिहैब और फिजियोथेरेपी शुरू कर दिया है. उनकी मेडिकल टीम और कोच सलमान इकबाल बट उनके सुचारू और समय पर ठीक होने को लेकर आशावादी हैं. नदीम और नीरज के इस साल पहली बार पोलैंड के सिलेसिया में 16 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग इवेंट में आमने-सामने होने की उम्मीद है.



Source link