Sports

Pakistan defeat Bangladesh by 5 wicket in the last over | पाकिस्तान ने 20वें ओवर में जीता मैच! वीडियो में देखिए आखिरी बॉल का ड्रामा



नई दिल्ली: पकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार को आगे भुलाते हुए आगे बढ़ गई है. पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया है. टी20 सीरीज के तीसरे मैच में सोमवार को यहां शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. 
बांग्लादेश ने दिया 125 रनों का टारगेट 
बांग्लदेश का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. सबसे ज्यादा मोहम्मद नईम ने 50 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाया. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया, जिससे बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 124 रन ही बना पाया. 
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल 
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने मैच में शानदार खेल दिखाया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों में 40 रन और हैदर अली ने 38 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. 125 रनों का टारगेट चेस करने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन छठे ओवर में कप्तान बाबर (19) आउट हो गए. इस तरह पाकिस्तान ने पावरप्ले में 28 रन बनाए.
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बनाया दबाव 
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हो सका, पाकिस्तानी गेंदबाज शहनवाज ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया, जिससे बांग्लादेशी टीम अंत तक उबर न सकी. पाकिस्तान की ओर इमाद वशीम और मोहम्मद कादिर को दो-दो और हैरिस राउफ ने 1 विकेट हासिल किया है. 
A team selfie after a victory –  #BANvPAK pic.twitter.com/0e21qcZLQp
— ICC (@ICC) November 22, 2021
 
लास्ट ओवर में हुआ ड्रामा
The last ball drama!!Congratulations #Pakistan for the #PakWash and best wishes for #Bangladesh. Although Mahmudullah performed well, BCB has a lot to do for real progress.#BANvPAK #PAKvBAN #BrotherhoodWon pic.twitter.com/kWGEeSjW3W
 November 22, 2021
पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे. पहली 5 गेंद पर पाकिस्तान ने सिर्फ 6 रन बनाए और अपने 3 विकेट खो दिए. अब उसे अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे. बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह (Mahmudullah)ने छठी गेंद फेंकी, लेकिन मोहम्मद नवाज हट गए और गेंद विकेट पर लग गई. इस पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अपील भी की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. इसके बाद महमूदुल्लाह  ने दुबारा गेंद डाली जिस पर नवाज ने चौका लगाकर पाकिस्तान की टीम को जीत दिला दी. 




Source link

You Missed

Jharkhand migrants in Tunisia receive dues, set to return home on November 5 after L&T intervention
Top StoriesNov 2, 2025

झारखंड के ट्यूनीशिया में बसे प्रवासियों को एलएंडटी की मध्यस्थता के बाद 5 नवंबर को ड्यूटी मिली, अब घर वापसी की तैयारी

भारतीय श्रमिकों ने ट्यूनीशिया में अपने स्थायित्व के लिए आभार व्यक्त किया और लार्सन एंड टुब्रो के नाम…

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

Scroll to Top