Sports

Pakistan Cricketer shan masood injury update by pcb t20 world cup 2022 ind vs pak | T20 WC: भारत-पाकिस्तान के बीच ‘महामुकाबले’ से पहले स्टार क्रिकेटर के सिर में लगी गेंद, अब बोर्ड ने दिया अपडेट



Shan Masood Injury Update, India vs Pakistan : टी20 वर्ल्ड कप का मंच सज चुका है और सुपर-12 राउंड की सभी टीमें भी तय हो गई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच ‘महामुकाबला’ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है. इस मैच पर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की नजरें हैं. हालांकि मौसम और बारिश के कारण मैच पर रद्द होने तक का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के एक क्रिकेटर को नेट सेशन के दौरान सिर पर गेंद लग गई. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है.  
बड़े मैच से पहले चोट
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान 23 अक्टूबर को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के अपने शुरुआती मैच में मजबूत भारत से भिड़ेगी. इस मैच को लेकर फैंस में इतना ज्यादा उत्साह है कि एक लाख से ज्यादा क्षमता वाले स्टेडियम के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं. इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शान मसूद को सिर में चोट लग गई.
सिर पर सूजन
पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शान मसूद को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में नेट सेशन के दौरान शुक्रवार को सिर में चोट लग गई थी. इसके बाद स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति को सामान्य बताया जा रहा है. मसूद के ‘सीटी स्कैन’ में चोट के सामान्य होने की पुष्टि हुई. उनके सिर पर हालांकि सूजन और खरोंच है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से बताया गया कि मसूद का ‘न्यूरोलॉजिकल ऑब्जर्वेशन’ सामान्य है.
PCB ने जारी किया बयान
पीसीबी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘सीटी स्कैन से पता चला कि जहां उसे चोट लगी थी वहां चोट का निशान है लेकिन किसी और तरह की परेशानी नहीं है. शनिवार को इस बल्लेबाज का एक बार फिर से परीक्षण किया जाएगा.’ मसूद को यह चोट मोहम्मद नवाज के बल्ले से लगे शॉट के चूकने से लगी. मसूद नेट में बल्लेबाजी अभ्यास करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने उस समय हेलमेट भी नहीं पहना था.
नवाज के शॉट से जख्मी
नवाज ने अभ्यास के दौरान स्पिनर के खिलाफ एक ऊंचा शॉट मारा और गेंद इस 33 साल के खिलाड़ी के सिर के दाईं ओर जा लगी. वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़े. टीम के डॉक्टर ने वहीं उनका इलाज किया. मसूद ने इस साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था. वह सीरीज के सभी सातों मैच खेले. उन्होंने इसमें दो अर्धशतक भी जड़े लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में उन्हें संघर्ष करना पड़ा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Unable to answer basic questions on Nicobar project: Congress slams Environment Minister
Top StoriesSep 21, 2025

निकोबार परियोजना पर मूलभूत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाने के लिए कांग्रेस ने पर्यावरण मंत्री पर हमला बोला

ग्रेट निकोबार के ट्राइबल काउंसिल की चिंताओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है? क्यों इस परियोजना के…

Scroll to Top