Harbhajan Singh Angry on Inzamam: वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने हरभजन सिंह को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह को लेकर कहा है कि वह एक मौलाना की बात मानने वाले थे. उनके इस बयान के बाद हरभजन सिंह गुस्से से लाल-पीले हो गए. हरभजन ने वीडियो पर रिप्लाई करते हुए करारा जवाब दिया है. इंजमाम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरभजन और भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ी कई अचंभित कर देनी वाली बातें कहते नजर आ रहे हैं.
इंजमाम का ने दिया चौंकाने वाले बयान
पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर अपने उल्टे-सीधे बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व पाक खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि हरभजन सिंह एक मौलाना की बात सुनते थे. वीडियो में इंजमाम ने आगे कहा एक दिन हरभजन मुझसे बोले, ‘ये जो आदमी(मौलाना) है न मेरा दिल करता है इसकी बात मान लूं.’ इसी को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर का गुस्सा फूटा और एक्स पर पोस्ट करते हुए जवाब दिया.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2023
हरभजन का फूटा गुस्सा
हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए इंजमाम को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, ‘ये कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है? मुझे भारतीय होने पर गर्व है और सिक्ख होने पर भी. ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं. ‘ इंजमाम ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को लेकर भी कहा कि यह क्रिकेटर हमारे साथ आ जाया करते थे. इनको हम दावत देते थे कि हमारे साथ आकर नमाज पढ़ लिया करो.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

