Sports

Pakistan cricketer Haris Rauf may announce retirement soon but family and friends in contact reports | पाकिस्तान का धुरंधर कर सकता है संन्यास का ऐलान! फैमिली और फ्रेंड्स मनाने में जुटे



Pakistan Cricketer Haris Rauf Retirement : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हाल में बदलावों के दौर से गुजरी. भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई. अब रिपोर्ट है कि शाहीन के साथी हारिस रऊफ (Haris Rauf) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलने को किया मनापाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप के कुछ दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी थी. पेसर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने इस सीरीज में खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बीबीएल (BBL) में खेलने उतर गए. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि हारिस रऊफ लगातार हो रही अपनी आलोचना से परेशान हैं और जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
चीफ सेलेक्टर ने लगाई फटकार
पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज और चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने कुछ दिन पहले हारिस रऊफ (Haris Rauf) को फटकार लगाई थी. उनसे कहा गया था कि वह दूसरे देशों की टी20 लीग के बजाय अपने देश को तरजीह दें. जियोसुपर डॉट टीवी की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि हारिस आलोचनाओं से काफी परेशान हैं. वह टी20 लीग में खेलने को तैयार हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अधिकारी इसे ठीक नहीं मानते. ऐसे में वह संन्यास ले सकते हैं. हारिस रऊफ की फैमिली भी उन्हें लगातार मनाने की कोशिशों में जुटी है. कहा जा रहा है कि रऊफ इसके लिए तैयार नहीं है.
लेंगे संन्यास या देश से खेलेंगे?
माना जा रहा है कि इस सबसे परेशान होकर 30 साल के हारिस रऊफ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इसके बाद दूसरे देशों की टी20 लीग में खेलते रहेंगे. टी20 लीग में प्राथमिकता देने के चलते पाकिस्तान में हो रही किरकिरी से हारिस भी परेशान हैं. हारिस रऊफ ने अभी तक अपने करियर में एक ही टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्हें एक विकेट मिला. वह दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के एक मैच में उतरे थे. 13 ओवर गेंदबाजी के बाद वह चोटिल हो गए.
2020 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
हारिस रऊफ पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के अलावा पीएसएल, बीबीएल में भी खेल चुके हैं. उन्होंने अभी तक एक टेस्ट के अलावा 37 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वनडे मे उन्होंने 5.95 के इकॉनमी रेट और 26.40 के औसत से 69 विकेट लिए. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 64 मैचों में कुल 88 विकेट झटके हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

मौसम के इस ठंडे समय में किसान मशरूम की खेती करें, इससे उनकी पैदावार बंपर होगी और वे मालामाल हो जाएंगे।

सहारनपुर: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और इसी मौसम में किसान कुछ ऐसी फसलें लगाना पसंद…

CBI Court Sentences SBI Employee to 2 Years RI in Bank Fraud Case in Hyderabad
Top StoriesNov 1, 2025

सीबीआई कोर्ट ने हैदराबाद में बैंक धोखाधड़ी मामले में एसबीआई कर्मचारी को 2 साल की कैद की सजा सुनाई

हैदराबाद: हैदराबाद की सीबीआई कोर्ट ने एसबीआई के चंदुलाल बरादरी शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर वी. चालापति राव को…

Scroll to Top